Border 2 Box Office Day 6: छठे दिन भी 'बॉर्डर 2' कर रही धुआंधार कमाई, 200 करोड़ के क्लब में हुई शामिल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर फिल्म बॉर्डर-2 बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है। वीकेंड में रिकॉर्ड कमाई करने के बाद भी फिल्म की वीकडेज में कमाई कम नहीं हो रही है। पहले मंगलवार को शानदार कलेक्शन करने के बाद, फिल्म बुधवार को भी अच्छी कमाई कर रही है। एडवांस बुकिंग रिपोर्ट के मुताबिक 2 लाख से ज़्यादा टिकट पहले ही बुक हो चुके हैं। आइए जानते हैं कि बुधवार के कलेक्शन और ऑक्यूपेंसी के बारे में...
'बॉर्डर 2' की पांच दिनों की कितनी रही कमाई?
'बॉर्डर 2' ने अपने ओपनिंग डे पर 30 करोड़ की कमाई की थी। दूसरे दिन 36.5 करोड़, तीसरे दिन 54.5 करोड़ और चौथे दिन (गणतंत्र दिवस) 59 करोड़ का कलेक्शन किया। इसी के साथ फिल्म ने सिंगल डे पर सबसे ज्यादा कलेक्शन का रिकॉर्ड भी बनाया। इसके बाद पांचवें दिन वीकडेज होने का असर फिल्म की कमाई पर भी पड़ा। कलेक्शन 20 करोड़ रुपये रहा। ट्रेड आंकड़ें देने वाली वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक बुधवार को फिल्म ने रात 10 बजे तक इस फिल्म ने 13.00 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसी के साथ 'बॉर्डर 2' का इंडिया नेट कलेक्शन 213.00 करोड़ हो चुका है।
यह भी पढ़े -बॉक्स ऑफिस पर बॉर्डर-2 का शानदार प्रदर्शन जारी, मंगलवार को भी कर रही बंपर कमाई, कई फिल्मों को किया पीछे
फिल्म का हिट होना तय
इन कलेक्शन्स के साथ बॉर्डर-2 का सुपरहिट होना तय माना जा रहा है। फिल्म को हिट होने के लिए 350 करोड़ का कलेक्शन करना जरूरी है। जिस तरह से फिल्म कमाई कर रही है उसे देखकर लग रहा है कि फिल्म जल्द ही 350 का आंकड़ा पार कर लेगी।
फिल्म की बात करें तो 1997 की ब्लॉकबस्टर बॉर्डर फिल्म की इस सीक्वल का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है। इस फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी ने अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है।
Created On :   29 Jan 2026 12:02 AM IST












