अपकमिंग फिल्म: संजय मिश्रा-नीना गुप्ता की फिल्म वध 2 का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज, सस्पेंसफुल कहानी ने बढ़ाई दर्शकों की एक्साइटमेंट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। साल 2022 में आई संजय मिश्रा-नीना गुप्ता की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म वध को लोगों ने काफी पसंद किया था और फिल्म की जमकर तरीफ भी हुई थी। वहीं अब लव फिल्म्स थ्रिलर-मिस्ट्री फिल्म ‘वध 2’ लेकर आ रही है जिसमें एक बार फिल्म संजय मिश्रा-नीना गुप्ता अपनी एक्टिंग का कमाल दिखाते नजर आएंगे। ‘वध 2’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है संजय मिश्रा और नीना गुप्ता स्टारर इस फिल्म को जसपाल सिंह संधू ने लिखा और डायरेक्ट किया है।
यह भी पढ़े -विजय की फिल्म ‘जना नायगन’ को सेंसर सर्टिफिकेट देने का आदेश मद्रास हाईकोर्ट ने किया रद्द, रिलीज में हो सकती है देरी
रिलीज हुआ वध 2 का दमदार ट्रेलर
ट्रेलर में गंभीर और रियल परफॉर्मेंस देखने को मिलती है, जो फिल्म की इमोशनल गहराई को मजबूती देती है। संजय मिश्रा और नीना गुप्ता के साथ, लव रंजन और अंकुर गर्ग की लव फिल्म्स के बैनर तले बनी ‘वध 2’ में कुमुद मिश्रा, शिल्पा शुक्ला के साथ-साथ नए कलाकार अमित के सिंह, अक्षय डोगरा और योगिता बिहानी भी नजर आएंगे।
यह भी पढ़े -मुश्किल किरदार निभाकर सामान्य जीवन में लौटना 'री-एंट्री' जैसा, केट विंसलेट ने किया खुलासा
जसपाल सिंह संधू ने फिल्म को लेकर की बात
फिल्म को लेकर बात करते हुए लेखक और निर्देशक जसपाल सिंह संधू ने कहा, 'वध 2 को इस तरह तैयार किया गया है कि यह मजबूत कहानी और साफ़-सुथरे किरदारों के साथ एक अलग अनुभव दे। हमने स्टोरीटेलिंग को एक कदम आगे बढ़ाया है, ताकि दर्शकों को एक लेयर्ड थ्रिलर-मिस्ट्री मिले। ट्रेलर ‘वध 2’ की उसी नैतिक रूप से जटिल दुनिया की झलक देता है, जहां सच साफ तौर पर नजर नहीं आता।' लव फिल्म्स के बैनर तले बनी ‘वध 2’ को जसपाल सिंह संधू ने लिखा और डायरेक्ट किया है, जबकि इसे लव रंजन और अंकुर गर्ग ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 6 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
Created On :   27 Jan 2026 2:22 PM IST












