सेलेब्स ऑन सोशल मीडिया: दिशा पाटनी ने पंजाबी सिंगर तलविंदर संग किया रिश्ता कंफर्म! इवेंट में खुल्लम खुल्ला एक दूसरे पर लुटाते दिखे प्यार, वीडियो वायरल

दिशा पाटनी ने पंजाबी सिंगर तलविंदर संग किया रिश्ता कंफर्म! इवेंट में खुल्लम खुल्ला एक दूसरे पर लुटाते दिखे प्यार, वीडियो वायरल
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गई हैं। उदयपुर में कृति सेनन की बहन नूपुर सेन और स्टेबिन बेन की शादी में पंजाबी सिंगर तलविंदर के साथ दिशा की कुछ इंटीमेट तस्वीरें वायरल होने के बाद से दोनों के डेटिंग के रूमर्स पूरे सोशल मीडिया पर फैले हुए हैं।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गई हैं। उदयपुर में कृति सेनन की बहन नूपुर सेन और स्टेबिन बेन की शादी में पंजाबी सिंगर तलविंदर के साथ दिशा की कुछ इंटीमेट तस्वीरें वायरल होने के बाद से दोनों के डेटिंग के रूमर्स पूरे सोशल मीडिया पर फैले हुए हैं। वही अब लगता है कि तलविंदर और दिशा पटानी ने आखिरकार अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है. कई हफ्तों की डेटिंग की अफवाहों के बाद, दोनों ने रविवार को मुंबई में आयोजित लोलापलूजा इंडिया इवेंट में अपने रिलेशनशिप का ऑफिशियल कर दिया है।

हाथ में हाथ डाले नजर आए तलविंदर और दिशा

वायरल वीडियो में दिशा और तलविंदर को हाथ में हाथ डालकर चलते हुए देखा गया, और उन्होंने भीड़ के सामने खुले तौर पर साथ चलकर अपने रिश्ते को दिखाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए, और फैंस इसे उनके 'कपल के रूप में ऑफिशियल डेब्यू' के रूप में बता रहे हैं।

बता दें, इस महीने की शुरुआत में ही उनके रिश्ते की अफवाहें शुरू हो गई थीं, जब दोनों को उदयपुर में नुपुर सानन और स्टेबिन बेन की शादी में देखा गया था। उस समय दोनों काफी लो-की दिखाई दिए और साथ में तस्वीरें खिंचवाने से बचते नजर आए. तलविंदर को मौनी रॉय के साथ चलते हुए देखा गया, जबकि दिशा पटानी मौनी के पति के साथ आईं, ताकि ज्यादा ध्यान अट्रैक्ट न हो। हालांकि, लोलापलूजा इंडिया में दोनों की मौजूदगी ने इन रूमर्स को कंफर्म कर दिया है।

Created On :   27 Jan 2026 11:33 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story