Independence Day 2025: ओटीटी पर मौजूद इन 5 देशभक्ति फिल्मों के साथ मनाए स्वतंत्रता दिवस, जाग जाएगी देशभक्ति

ओटीटी पर मौजूद इन 5 देशभक्ति फिल्मों के साथ मनाए स्वतंत्रता दिवस, जाग जाएगी देशभक्ति
  • कल धूमधाम से सेलिब्रेट होगा इंडिपेंडेंस डे
  • इन 5 देशभक्ति फिल्मों के साथ करें सेलिब्रेट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत के लिए स्वतंत्रता दिवस सिर्फ एक दिन ही नहीं बल्कि जवानों की वीरता का प्रमाण है। इस दिन झंडा फहरा कर शहीदों की कुर्बानी को याद किया जाता है। 15 अगस्त के दिन स्कूलों में कार्यक्रम का भी आयोजन होता है और बच्चों की जल्दी छुट्टी हो जाती है और सभी लोगों की छुट्टी होती है। अगर आप इस स्वतंत्रता दिवस को बेहद खास बनाना चाहते हैं तो आप इस दिन देशभक्ति से भरपूर फिल्म देख सकते हैं। आप ओटीटी पर मौजूद इन 5 देशभक्ति फिल्मों को देख सकते हैं।

सैमबहादुर (2023)

मेघना गुलजार की निर्देशित सैमबहादुर की कहानी भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेक शॉ की जीवनी पर आधारित है। फिल्म में सैम मानेक शॉ का किरदार विक्की कौशल ने निभाया है। इस फिल्म को आप जी5 पर देख सकते हैं।

योद्धा (2024)

योद्धा साल 2024 की एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन सागर सागर अंब्रे और पुष्कर ओझा ने किया है। फिल्म में मुख्य भूमिका सिद्धार्थ मल्होत्रा ने निभाया है। फिल्म की कहानी ऑफ ड्यूटी सोल्जर और प्लेन हाईजैक के इर्द गिर्द घूमती है। इसे आप अमेजॉन प्राइम पर जाकर देख सकते हैं।

ए वतन मेरे वतन (2024)

सारा अली खान और अभय वर्मा स्टारर ए वतन मेरे वतन का निर्देशन कन्नन अय्यर ने किया है। फिल्म की कहानी साल 1942 में भारत के स्वतंत्रता संग्राम के बीच एक बहादुर युवा महिला उषा मेहता की जीवनी पर आधारित है। फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम पर जाकर देख सकते हैं।

शेरशाह (2021)

कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर आधारित शेरशाह का निर्देशन विष्णुवर्धन ने किया है। फिल्म में विक्रम बत्रा का किरदार सिद्धार्थ मल्होत्रा ने निभाया है। वहीं, उनकी प्रेमिका डिंपल का किरदार कियारा आडवाणी ने निभाया है। इस फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम पर जाकर देख सकते हैं।

स्काई फोर्स (2025)

Created On :   14 Aug 2025 6:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story