सेलेब्स ऑन सोशल मीडिया: फराह खान ने दिखाई करण जौहर के ग्रैंड जन्मदिन सेलिब्रेशन की झलक, बर्थडे बॉय का मजाक भी उड़ाया, वीडियो वायरल

- फराह खान ने दिखाई करण जौहर के जन्मदिन की झलक
- बर्थडे बॉय का मजाक भी उड़ाया
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और फिल्म मेकर करण जौहर ने कल अपना 53वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। जिसमें बॉलीवुड की तमामा सितारों को इनवाइट किया गया था। बता दें कि, करण जौहर और फराह खान काफी अच्छे दोस्त हैं। दोनों अक्सर एक दूसरे संग मस्ती-मजाक करते दिखते हैं। इन सबके बीच फराह खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें उन्होंने फनी अंदाज में करण जौहर को उनके बर्थडे के मौके पर मिले गिफ्ट्स और फूलो की झलक दिखाई है। ये वीडियो वायरल हो रहा है और मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं।
फराह खान ने करण जौहर के बर्थडे की दिखाई झलक
वीडियो की शुरुआत में फराह खान करण के ग्रैंड बर्थडे के सेटअप को दिखाने के साथ करती हैं और वे वीडियो में फिल्म मेकर को मिले फूलों के गुलदस्ते की वैरायटी दिखाती हैं। फराह कहती हैं, "आज करण जौहर का बर्थडे है ओह माय गॉड... जस्ट फूलों को देखो, हर्मीस बॉक्स... मुझे लगता है वे रिटर्न गिफ्ट हैं।" फराह फिर कैमरे को आगे ले जाती हैं और दरवाजे पर करण जौहर खड़े हुए नजर आते हैं. जो ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्राइप वाली शर्ट पहने हुए काफी हैंडसम लग रहे हैं। इसके बाद करण फराह का वेलकम करते हैं। फराह कहती हैं ओह माय गॉय बर्थडे बॉय, फराह मजाक में उनसे पूछती हैं, "ये ज़ेबरा क्रॉसिंग मैं पार करके जाऊं या तुम मुझे अंदर आने दोगे?" इस पर करण भी मजाक में कहते हैं, “ अगर आप जेबरा क्रॉस करना चाहती हैं तो ये ऑनर होगा।”
फैंस दे रहे मजेदार रिएक्शन
स मज़ेदार नोकझोंक की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कई लोगों ने फराह के मजाकिया अंदाज की तारीफ की एक ने लिखा, “ फराह आप टोटल फन हैं। वो जेबरा क्रॉसिंग वाला कमेंट मजेदार था।” एक अन्य ने लिखा, “आप दोनों की केमिस्ट्री बेहतरीन है, लव इट और क्या बात है गुलिस्ताँ आपने हमें जो भी एंटरटेनमेंट दिया है और रिश्तों में बहुत कुछ सोचने को दिया है, वह हमें बहुत पसंद है! जन्मदिन मुबारक हो kjo आप आगे बढ़ो आगे बढ़ो।”
Created On :   26 May 2025 12:20 PM IST