PM Modi Birthday: हेमा मालिनी से लेकर कंगना रनौत, सोनू सूद तक, इन सेलेब्स ने दी पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई

हेमा मालिनी से लेकर कंगना रनौत, सोनू सूद तक, इन सेलेब्स ने दी पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई
  • हेमा मालिनी से लेकर कंगना रनौत, सोनू सूद तक
  • इन सेलेब्स ने दी पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज (17 सितंबर) को 75वां जन्मदिन मनाया जा रहा है। इस खास अवसर पर पूरे देश में उत्साह में देखने को मिल रहा है। कई स्वास्थ्य शिविरों का भी आयोजन किया गया है। साथ ही देश-विदेश से पीएम मोदी को बधाइयां मिल रही हैं। बॉलीवुड सेलेब्स ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके बधाई दी है। पीएम मोदी को बर्थडे के मौके पर बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने एक खास गिफ्ट भी दिया है। उन्होंने पीएम मोदी के लिए एक वीडियो शेयर की है। हेमा मालिनी के अलावा सोनू सूद, कंगना रनौत, रितेश देशमुख जैसे कलाकारों ने भी शुभकामनाएं दी हैं।

हेमा मालिनी ने शेयर किया वीडियो

पीएम मोदी के बर्थडे पर हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है वीडियो में हेमा मालिनी इमोशनल होती नजर आईं। वो वीडियो में कहती हैं- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। बीते 11 सालों से मैं उनके साथ जुड़ी हुई हूं, तभी से मुझे उनसे सहयोग मिलता आ रहा है। अब उनके 75वें जन्मदिन पर मैं, मेरा परिवार और मेरी संसदीय क्षेत्र मथुरा की जनता आपके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करते हैं ढेर सारी शुभकामनाएं’।

कंगना रनौत और परेश रावल ने भी किया विश

कंगना रनौत ने पीएम मोदी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘सबका साथ-सबका विकास’ के मंत्र को आत्मसात कर ‘विकसित भारत’ के संकल्प को पूरा करने के लिए नित अग्रसर, मां भारती के सच्चे सपूत, देश के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।' परेश रावल ने लिखा- 'मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि हमारे प्रिय माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को लंबी आयु एवं स्वस्थ जीवन प्रदान करें।

रितेश देशमुख, सोनू सूद ने भी दी बधाईंया

रितेश देशमुख ने लिखा- 'हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी को उनके 75वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं - ईश्वर आपको उत्तम स्वास्थ्य और लंबी आयु प्रदान करें सर।' सोनू सूद ने भी पीएम मोदी को बधाई दी। उन्होंने लिखा- 'इतिहास उन्हें याद रखता है जो भविष्य को नया आकार देते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को भारत को एक परिवर्तनकारी युग में ले जाते हुए निरंतर शक्ति, स्पष्टता और साहस की कामना करता हूं। आपकी यात्रा आपकी दृष्टि की तरह निडर बनी रहे, यही कामना है।

Created On :   17 Sept 2025 11:36 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story