Independence Day 2025: देश के लिए कुछ कर दिखाने का मोटिवेशन देंगी ये शानदार फिल्में, स्वतंत्रता दिवस पर देखना ना भूलें

देश के लिए कुछ कर दिखाने का मोटिवेशन देंगी ये शानदार फिल्में, स्वतंत्रता दिवस पर देखना ना भूलें
  • स्वतंत्रता दिवस को बनाएं यादगार
  • परिवार के साथ देखें देशभक्ति से जुड़ी फिल्में

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड ने देश को हर तरह की फिल्में दी हैं। फिर चाहे वो कॉमेडी, हॉरर, ट्रेलर या एक्शन ही क्यों न हो। देशभक्ति से जुड़ी मूवीज की भी भरमार है। लेकिन आज हम अचानक देशभक्ति से संबंधित फिल्मों की बात क्यों कर रहे हैं? वो इसलिए क्योंकि स्वतंत्रता दिवस आने में कुछ ही दिन और रह गए हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी फिल्मों की याद दिलाएंगे जो जोश का भंडार हैं। इन्हें देख कर मन में देश के लिए कुछ कर दिखाने का जजबा बढ़ जाता है। तो चलिए जानते हैं आप 15 अगस्त पर अपने परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ कौन-कैन सी फिल्में देख सकते हैं?

Lagaan

लगान 2001 में रिलीज हुई थी। इसे आशुतोष गोवारिकर ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक गांव के लोग अंग्रेजों को क्रिकेट में हरा कर लगान माफ कराते हैं? गानों की बात करें तो फिल्म के गाने आपका दिल छू लेंगे। आईएमडीबी पर इस मूवी की रेटिंग 10 में से 8.1 है।

Chak De! India

शिमित अमीन द्वारा डायरेक्ट की गई यह फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई थी। मूवी, महिला हॉकी टीम की जीत की कहानी पर आधारित है। चक दे इंडिया के गाने सुन कर आप जोश से भर जाएंगे। आईएमडीबी रेटिंग की बात करते तो मूवी को 10 में से 8.1

Border

बॉर्डर साल 1997 में सिनेमाघरों में आई थी। इस फिल्म को जेपी. दत्ता ने डायरेक्ट किया है। यह मूवी 1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारिता है। आईएमडीबी पर इस मूवी को 10 में से 7.9 रेटिंग मिली है।

URI: The Surgical Strike

उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक साल 2019 में आई थी। इसे आदित्य धर ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में बताया है कि कैसे भारतीय सेना दुश्मनों की सीमा में घुस कर आतंकवादियों को खत्म करती है। IMDb पर मूवी को 10 में से 8.2 रेट किया गया है।

Created On :   11 Aug 2025 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story