सेलेब्स ऑन सोशल मीडिया: मोहम्मद सिराज को डेट कर रही हैं आशा भोसले की पोती जनाई भोसले? तारीफ के बाद अब दी सफाई!

मोहम्मद सिराज को डेट कर रही हैं आशा भोसले की पोती जनाई भोसले? तारीफ के बाद अब दी सफाई!
  • मोहम्मद सिराज को डेट कर रही हैं जनाई भोसले?
  • तारीफ के बाद अब दी सफाई!

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इस समय मनोरंजन जगत में डेटिंग रूमर्स चर्चा का विषय बने हुए हैं। मृणाल, धनुष, से लेकर सारा अली खान तक अपनी पर्सनल लाइप को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच क्रिकेट मोहम्मद सिराज और आशा भोसले की पोती जनाई भोसले की लंबे समय अफेयर की खबरें चर्चा में थीं। जनाई ने मोहम्मद सिराज की तारीफ में पोस्ट भी की थी, जिसके बाद उनके अफेयर की खबरें ज्यादा बढ़ गई। लेकिन अब जनाई ने इन अफवाहों से इनकार कर दिया है उन्होंने एक पोस्ट लिखी, इसमें उन्होंने मोहम्मद सिराज को भाई कहकर बुलाया।

'मोहम्मद सिराज पर है मुझे गर्व'

हाल ही में भारतीय टीम ने द ओवल टेस्ट मैच में जीत हासिल की थी और इंग्लेंड को हराया था। मोहम्मद सिराज ने आखिर में 3 विकेट लेकर टीम इंडिया को 6 रन से जीत दिलाई। इसके बाद जनाई ने मोहम्मद सिराज के लिए कई सारे पोस्ट शेयर किए और तारीफ की। उन्होंने मोहम्मद सिराज के लिए प्यार दिखाया जनाई ने लिखा कि उन्हें मोहम्मद सिराज पर गर्व है और वो खुद को रोक नहीं पा रही हैं।


लिखा प्यारा पोस्ट

जनाई ने इसके बाद मोहम्मद सिराज के साथ एक फोटो शेयर की। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा- जिस दिन से सिराज भाई से मिली हूं उस दिन से मैं सिर्फ इंस्पायर हो रही हूं, जिस तरह के वो इंसान हैं और उनके एथिक्स हैं। ये उस तरह के इंसान हैं जो सच में विश्वास दिलाता है। जादू। मेरे पास शब्द नहीं हैं। पता नहीं क्या बोलूं पर आप जैसा कोई नहीं था है, ना कोई होगा। हम सब आपके साथ हैं और हम सब की धड़कने भी आपके साथ धड़कती हैं इंडिया के लिए।


यह भी पढ़े -कला का एक अद्भुत नमूना है मारी सेल्वराज की 'बाइसन कालमादन' प्रोड्यूसर समीर नायर

Created On :   6 Aug 2025 5:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story