सेलेब्स ऑन सोशला मीडिया: करीना कपूर ने भरी महफिल में सुपरहिट गाने फेविकोल पर मटकाई कमरिया, लोग करने लगे ट्रोल बोले - 'ये शोभा नहीं देता...'

- करीना ने भरी महफिल में मटकाई कमरिया
- लोग करने लगे ट्रोल बोले - 'ये शोभा नहीं देता...'
डिजिटल डेस्क, मुंबई। करीना कपूर बॉलीवुड जानी मानी एक्ट्रेस हैं। करीना अपनी फिल्मों और अदाओं के कारण हमेशा चर्चा में रहती हैं। उन्होंने अपने अब तक के करियर में तमाम सुपरस्टार्स के साथ काम किया है और एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में भी दी हैंष एक्ट्रेस के देश और विदेश में करोड़ों चाहने वाले हैं जो उनकी एक झलक पाने के लिए बेकरार रहते हैं। हाल ही में करीना कपूर बर्किंघम में एक ज्वेलरी स्टोर लॉन्च पर पहुंची थीं लेकिन यहां एक्ट्रेस को डांस करने पर ट्रोल होना पड़ रहा है।
करीना कपूर ने विदेशी में मटकाई कमरिया
करीना कपूर इंग्लैंड के बर्मिंघम में एक जवेलरी स्टोर के लॉन्च पर काफी खूबसूरत अंदाज में पहुंची थी। इस दौरान एक्ट्रेस सिल्वर शिमरी साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही थीं। वहीं लॉन्च के मौके पर करीना ने भरी महफिल में सलमान खान स्टारर फिल्म दबंग 2 के अपने हिट नंबर फेविकोल पर अपने हुक स्टेप किए। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने करीना की जबरदस्त परफॉर्मेंस का खूब मजा लिया, लोगों ने जमकर तालियां भी बजाई। अब करीना की डांस की ये वीडियो सोशल मीडया पर खूब वायरल हो रही है जहां फैंस को एक्ट्रेस का अंदाज बेहद पसंद आ रहा है तो कई ने करीना को ट्रोल भी किया है।
करीना अपने डांस के लिए हुईं ट्रोल
करीना को उनके डांस के लिए कई लोगों ने ट्रोल किया है। एक ने लिखा, “उनके और भी कितने अच्छे गाने हैं जो किसी ज्वेलरी इवेंट में बजाए जा सकते थे?” दूसरे ने लिखा, “ बहुत शर्मनाक है, प्लीज ऐसा मत करो।” एक और ने लिखा, “ इस डांस के लिए सही इवेंट नहीं है! बिल्कुल भी अच्छा नहीं!” एक और ने लिखा, “ ये चीप एक्टविटी आपकी पर्सनालिटी पर जंचती नहीं बेबो, आप दिवा हो। प्लीज़ ऐसा मत करो।”
Created On :   8 Sept 2025 1:29 PM IST