अपकमिंग सीरीज: जानें कौन हैं सहर बंबा? शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में निभाएंगी लीड रोल

जानें कौन हैं सहर बंबा? शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड में निभाएंगी लीड रोल
  • जानें कौन हैं सहर बंबा?
  • सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में निभाएंगी लीड रोल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान अब बॉलीवुड में एंट्री को तैयार हैं। लेकिन आर्यन खान एक्टिंग में नहीं बल्कि डायरेक्टर के तौर पर बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। आर्यन अपना डेब्यू ओटीटी से कर रहे हैं। बीते दिन उनके डेब्यू शो ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की पहली झलक सामने आई थी जिसने लोगों के काफी एक्साइटेड कर दिया है। वहीं सहर बंबा शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान की डेब्यू सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में लीड रोल में नजर आएंगी। फर्स्ट लुक रिवील होने के बाद से सहर चर्चा में हैं तो चलिए जानते हैं सहर बंबा कौन हैं-

एक्ट्रेस सहर बंबा ओटीटी पर अपनी अदाओं का जादू चलाने के लिए तैयार हैं। सहर आर्यन खान की वेब सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में बतौर लीड एक्ट्रेस दिखेंगी। लेकिन सहर पहले भी पर्दे पर नजर आ चुकी हैं।

सहर बंबा साल 2019 में सनी देओल के बेटे करण देओल के साथ फिल्म 'पल पल दिल के पास' में दिखाई दे चुकी हैं। इस फिल्म का गाना पल पल दिल के पास भी काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म से सनी देओल के बेटे करण देओल ने डेब्यू किया था।

हिमाचल प्रदेश की रहने वाली बंबा ने ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर "द एम्पायर" और "दिल बेकरार" शो में सपोर्टिंग रोल निभाया था।

इसके अलावा सहर बांबा इमरान हाशमी के साथ बी प्राक के म्यूजिक वीडियो 'इश्क नहीं करते' में भी नजर आईं।

अब एक्ट्रेस 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में फिल्म किल फेम एक्टर लक्ष्य के अपोजिट नजर आएंगी। एक्टिंग के अलावा सहर खूबसूरती में भी किसी के कम नहीं हैं।

सहर अपने स्टाइलिश लुक्स और फैशन से अक्सर फैंस का दिल जीतती दिखाई देती हैं। वेस्टर्न हो या देसी, वो हर लुक में हसीन लगती हैं।

Created On :   18 Aug 2025 12:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story