Diwali 2025: मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में लगा सितारों का मेला, करीना कपूर, रितेश-जेनेलिया के साथ हेमा मालिनी भी रॉयल लुक में पहुंची

मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में लगा सितारों का मेला, करीना कपूर, रितेश-जेनेलिया के साथ हेमा मालिनी भी रॉयल लुक में पहुंची

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में दिवाली का जश्न शुरु हो चुका है। दिवाली की धूम और रोनक अभी से ही देखने को मिल रही है। बीती रात हर साल की तरह मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी का आयोजन किया गया। रविवार शाम को भी उन्होंने घर पर पार्टी रखी जहां पहुंचीं बॉलीवुड सितारे शानदार लुक में पहुंचे। बेबो यानी करीना कपूर इस पार्टी रॉयल लुक में पहुंची।इस दौरान करीना ने व्हाइट कलर का सूट पहना हुआ था। इसके अलवा पार्टी में रितेश-जेनेलिया के साथ हेमा मालिनी समेत कई सितारों ने चार चांद लगाते नजर आए। पार्टी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिय पर वायरल हो रही है।

सफेद सूट में दिखीं करीना की एलीगेंट झलक

करीना कपूर ने इस मौके पर एक बेहद खूबसूरत सफेद सूट चुना था, जिसके साथ उन्होंने मिनिमल जूलरी और मैचिंग व्हाइट बैग कैरी किया। ओपन हेयर और न्यूड मेकअप में उनकी सादगी दिल जीत लेने वाली थी। सोशल मीडिया पर जैसे ही उनकी तस्वीरें सामने आईं, फैंस ने कमेंट्स की बौछार कर दी।

हेमा मालिनी

रितेश-जेनेलिया का भी दिखा अलग खूबसूरत अंदाज

यह भी पढ़े -भारती सिंह के सिर चढ़ा खास गाने का खुमार, शेयर किया मजेदार वीडियो

उर्मिला मातोंडकर भी पहुंची

नीता अंबानी और बहु राधिका मर्चेंट


रिया चक्रवर्ती

काजोल देवगन

शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी

सोनाक्षी सिन्हा

इब्राहिम अली खान

सुहाना खान

सारा अली खान

मलाइका अरोड़ा

नुसरत भरुचा

बॉबी देओल विद वाइफ

जैकलीन

सिद्धांत चतुर्वेदी

अनन्या पांडे

तारा सुतारिया

गौरी खान

रेखा

वाणी कपूर

आदित्य रॉय कपूर


Created On :   13 Oct 2025 11:32 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story