Bigg Boss 14 Finale : रुबीना दिलैक ने जीता बिग बॉस-14 का खिताब, राहुल वैद्य रहे फर्स्ट रनर-अप

Bigg Boss 14 Finale Winner LIVE UPDATES
Bigg Boss 14 Finale : रुबीना दिलैक ने जीता बिग बॉस-14 का खिताब, राहुल वैद्य रहे फर्स्ट रनर-अप
Bigg Boss 14 Finale : रुबीना दिलैक ने जीता बिग बॉस-14 का खिताब, राहुल वैद्य रहे फर्स्ट रनर-अप

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बिग बॉस के सीजन 14 का ग्रैंड फिनाले मुंबई में आयोजित किया गया। इस बार का खिताब रुबीना दिलैक ने अपने नाम किया। राहुल वैद्य रनर-अप रहे। शो के होस्ट सलमान खान ने विजेता के नाम का ऐलान किया। ट्रॉफी के अलावा व‍िनर रुबीना को 36 लाख रुपए की धनराश‍ि भी इनाम के तौर पर दिया गया। 

रुबीना दिलैक ने शो में काफी मजबूती से अपना प्रदर्शन किया। वे यहां अपने पति अभ‍िनव शुक्ला के साथ आईं थीं। वे मुखर होकर अपनी बात बोलने से लेकर बिग बॉस पर सवाल उठाने तक, वे कई बार शो की हाईलाइट रह चुकी हैं। उन्हें कई बार सलमान खान ने भी फटकार लगाई, लेकिन रुबीना अपने व्यक्तित्व पर अड़ी रहीं। अंत में आखिरकार उन्होंने खुद को साबित कर दिया।

 

शो के आखिरी पड़ाव में इस बार 5 प्रतिभागी को फाइनल में जाने का मौका मिला। इनमें रुबीना के अलावा निक्की तंबोली, अली गोनी, राहुल वैद्य और राखी सावंत शामिल थे। इससे पहले बिग बॉस 14 जीतने वाले दावेदारों में अली गोनी मजबूत कंटेस्टेंट माने जा रहे थे, लेकिन वह टॉप 3 में भी जगह नहीं बना पाए और शो से बाहर हो गए हैं। इस तरह टॉप 3 में रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य और निक्की तंबोली रहे। वहीं राखी सावंत 14 लाख रुपये लेकर शो से बाहर हो गई। शो में पहुंचे रितेश देशमुख ने कंटेस्टेंट के सामने ये ऑफर दिया कि सबसे पहले बजर बजाकर कोई भी 14 लाख रुपए लेकर बाहर हो सकता है। राखी सावंत सबसे पहले बजर बजाने में कामयाब रहीं।

138 दिन चला शो 
3 अक्टूबर 2020 को बिग बॉस सीजन 14 का पहला एपिसोड ऑन-एयर किया गया था। लंबे समय से इस रियलिटी शो का इंतजार कर रहे फैंस ने शो के आने के बाद इसे मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दी। शो कुल-मिलाकर 138 दिन चला। वीक डेज और वीकेंड्स में दो अलग-अलग टाइमिंग थी। वहीं वूट सिलेक्ट पर शो का लाइव अपडेट भी जारी था।

इन कंटेस्टेंट्स के साथ शुरू हुआ था शो 
शो की शुरुआत 12 कंटेस्टेंट्स से हुई थी। इनमें रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य, अभ‍िनव शुक्ला, जैस्मीन भसीन, शहजाद देओल, सारा गुरपाल सिंह, जान कुमार सानू, एजाज खान, पवित्रा पुनिया, निक्की तंबोली ओर निशांत मलखानी शामिल थे। इसी के साथ घर में गौहर खान, सिद्धार्थ शुक्ला और हिना खान भी बतौर सुपर सीनियर्स घर में दाखिल हुए।

इनकी हुई वाइल्ड कार्ड एंट्री 
इसके बाद शो में फ्रेशर्स की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई। इनमें कविता कौश‍िक, नैना सिंह, शार्दुल पंडित, अली गोनी और सोनाली फोगाट शामिल थे।

Created On :   21 Feb 2021 5:44 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story