- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Chilean model who claims to have had affair with Cristiano Ronaldo
दैनिक भास्कर हिंदी: इस सेक्सी मॉडल के लिए रोनाल्डो ने दिया था अपनी गर्लफ्रेंड को धोखा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मशहूर प्लेबॉय मॉडल और सोशल मीडिया स्टार डेनियला चावेज इंस्टाग्राम पर खासी पॉपुलर हैं। इस सेक्सी मॉडल के इस फोटो शेयरिंग वेबसाइट पर करीब 81 लाख फॉलोअर हैं और डेनियला उन्हें अपनी हर अपडेट देती हैं।
अपनी सेक्सी तस्वीरों और हॉट वीडियो के जरिए डेनियला ने दुनिया भर को लोगों तक पहुंच बनाई है।
चिली के लास कॉन्डोस की रहने वाली डेनियला उस वक्त सुर्खियों में आई थीं जब साल 2014 में उन्होंने 24 साल की उम्र में मशहूर एडल्ट मैगजीन प्लेबॉय को लिए पोज दिया था।
साल 2015 में उन्होंने पूरी दुनिया को ये कहकर चौंका दिया था कि मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और उनके बीच अफेयर चला था।
डेनियला का ये खुलासा इसलिए भी हैरान कर देने वाला था क्योंकि उस वक्त रोनाल्डो रशियन सुपरमॉडल इरिना श्याक के साथ रिश्ते में थे।
इरिना के साथ इस रिलेशनशिप के दौरान भी रोनाल्डो ने कई महिलाओं से संबंध बनाए थे और डेनियला चावेज भी उनमें से एक थी। बाद में इरिना और रोनाल्डो के बीच इन्हीं वजहों से ब्रेकअप हो गया था।
साल 2015 में एक मेक्सिकन न्यूजपेपर को दिए इंटरव्यू में डेनियला ने ये कहकर सभी को हैरान कर दिया था कि वो और रोनाल्डो साथ में अच्छा वक्त गुजार चुके हैं।
डेनियला के मुताबिक रोनाल्डो से उनकी मुलाकात 2014 में हुई थी और वो इस इंटरनेशनल स्टार फुटबॉलर के साथ सोने का अपना ख्वाब पूरा करना चाहती थीं।
न्यूजपेपर से डेनियला ने कहा था, 'मैं क्रिस्टियानो से नवंबर 2014 में अमेरिका में मिली थी। हम पहले ही ईमेल और स्काइप के जरिए बात कर चुके थे।'
इस इंटरव्यू में डेनियला ने साफतौर पर बताया था कि उनके और रोनाल्डो के बीच जिस्मानी ताल्लुकात बने थे लेकिन वो इसे दुनिया के सामने नहीं लाना चाहते थे।
डेनियला ने ये भी कहा कि उन्हें हमेशा से रोनाल्डो की बॉडी पसंद थी और वो बस उनके साथ सेक्स करना चाहती थी।
डेनियला के इस इंटरव्यू ने दुनियाभर में सनसनी मचा दी थी। उस दौर में रोनाल्डो खराब फॉर्म से गुजर रहे थे और लगातार दूसरी महिलाओं के साथ उनके संबंधों की बात सामने आ रही थी।
ने की वजह से उनकी गर्लफ्रेंड इरिना श्याक भी नाराज थीं। बाद में इरिना ने रोनाल्डो से ब्रेकअप कर लिया और वो हॉलीवुड स्टार ब्रैडली कूपर को डेट करने लगीं।
डेनियला का जन्म 26 अक्टूबर 1985 को चिली में हुआ था। डेनियला अचानक तब खबरों में आई जब वो सोशल मीडिया पर अपनी न्यूड सेल्फी पोस्ट करने लगीं।
उन्होंने कई बार अपनी न्यूड तस्वीरें सोशल प्लेटफॉर्म पर शेयर की और जल्द ही वो सोशल मीडिया में जाना पहचाना नाम बन गईं।
वो साल 2014 में प्लेबॉय की मेक्सिको क्रिसमस प्लेगर्ल भी बनी थी, लेकिन उन्हें मीडिया में रोनाल्डो से अपने अफेयर का खुलासा करने के लिए ही याद किया जाता है।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India