दुव्वादा जगन्नाधम मेरी सबसे यादगार फिल्म : अल्लू अर्जुन

Duvvada Jagannadham my most memorable film: Allu Arjun
दुव्वादा जगन्नाधम मेरी सबसे यादगार फिल्म : अल्लू अर्जुन
दुव्वादा जगन्नाधम मेरी सबसे यादगार फिल्म : अल्लू अर्जुन

हैदराबाद, 23 जून (आईएएनएस)। तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म दुव्वादा जगन्नाधम तीन साल पहले आज ही के दिन रिलीज हुई थी, जिसको याद करते हुए अभिनेता ने कहा कि यह फिल्म सबसे यादगार फिल्मों में से एक है।

उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म से ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है।

अर्जुन ने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, भाइयो और बहनों, आपके सामने पेश है डीजे के मनोरंजक भूमिका के 3 साल।

फिल्म में अर्जुन ने दुव्वादा जगन्नाधम शास्त्री, डीजे और डिजाइनर जगदीश की भूमिका निभाई है।

तस्वीर के साथ, अर्जुन ने लिखा, डीजे के 3 साल। स्क्रीन पर और सेट पर हमारा मनोरंजन करने के लिए हरीश शंकर गरु का बहुत बहुत धन्यवाद। स्पेशल थैंक्स टू दिल राजू गरु और सभी दोस्तों का, जिन्होंने इसे यादगार बनाया। यह मेरी सबसे यादगार फिल्म में से एक है। मैं डीजे के सभी कास्ट एंड क्रू मेम्बर को एक बार फिर धन्यवाद देता हूं।

Created On :   23 Jun 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story