खुश हूं कि लोग 83 को सिनेमाघरों में देख सकेंगे : ताहिर राज भसीन

Glad that people will be able to see 83 in theaters: Tahir Raj Bhasin
खुश हूं कि लोग 83 को सिनेमाघरों में देख सकेंगे : ताहिर राज भसीन
खुश हूं कि लोग 83 को सिनेमाघरों में देख सकेंगे : ताहिर राज भसीन
हाईलाइट
  • खुश हूं कि लोग 83 को सिनेमाघरों में देख सकेंगे : ताहिर राज भसीन

नई दिल्ली, 14 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेता ताहिर राज भसीन इस बात से बेहद खुश हैं कि दर्शक आगामी फिल्म 83 को सिनेमाघरों में देखने का लुत्फ उठा सकेंगे। फिल्म में अभिनेता दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी सुनील गावस्कर की भूमिका में हैं।

83 मूल रूप से अप्रैल में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी।

यह पूछे जाने पर कि क्या ये इंतजार निराशाजनक रहा है? ताहिर ने आईएएनएस को बताया, वास्तव में नहीं, क्योंकि यह एक पीरियड फिल्म है और वैसी फिल्म नहीं है जो पुरानी लगे, यह एक प्रासंगिक कहानी है, तो यह जब भी आएगी, बड़ी छाप छोड़ेगी। मैं बहुत खुश हूं कि लोग सिनेमोंघरों में इसे देख सकेंगे।

कबीर खान निर्देशित 83 1983 में भारत के क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने के बारे में है। अभिनेता रणवीर सिंह फिल्म में क्रिकेट खिलाड़ी कपिल देव की भूमिका में हैं।

Created On :   14 July 2020 9:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story