किशन कन्हैया मेरी पसंदीदा फिल्मों में से : अनिल कपूर
- किशन कन्हैया मेरी पसंदीदा फिल्मों में से : अनिल कपूर
मुंबई, 26 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेता अनिल कपूर का कहना है कि साल 1990 में रिलीज हुई उनकी फिल्म किशन कन्हैया का उनके दिल में एक खास जगह है।
इस फिल्म ने अपने तीस साल पूरे कर लिए हैं, ऐसे में अनिल ने राकेश रोशन के निर्देशन में बनी इस फिल्म को याद करते हुए कहा कि सालों से इस फिल्म को जितना प्यार व सराहना मिली है, उन सभी को वह आज भी निरंतर याद करते रहते हैं।
अभिनेता ने कहा, माधुरी और मैंने कई सारी और फिल्मों में साथ काम किया है और हर फिल्म से जुड़ी अपनी-अपनी यादें हैं, जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता है।
वह आगे कहते हैं, किशन कन्हैया मेरी पसंदीदा फिल्म थी और हमेशा रहेगी। फिल्म में मेरी दोहरी भूमिका ने मुझे दो अलग-अलग किरदारों को जीने का मौका दिया-एक सख्त और दूसरा नर्म। इस फिल्म ने अपने तीस साल पूरे कर लिए हैं, लेकिन मुझे आज भी उस प्यार और स्नेह की याद आती रहती है, जो इस फिल्म को निरंतर मिलता रहा है।
28 मार्च को जी बॉलीवुड में इस फिल्म को प्रसारित किया जाएगा।
Created On :   26 March 2020 5:30 PM IST