मेरे साई अभिनेता सेट पर बच्चे संग बिताया करते थे वक्त

My Sai actors used to spend time with children on sets
मेरे साई अभिनेता सेट पर बच्चे संग बिताया करते थे वक्त
मेरे साई अभिनेता सेट पर बच्चे संग बिताया करते थे वक्त
हाईलाइट
  • मेरे साई अभिनेता सेट पर बच्चे संग बिताया करते थे वक्त

मुंबई, 25 मार्च (आईएएनएस)। कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते फिल्मों, धारावाहिकों इत्यादि की शूटिंग फिलहाल पूरी तरह से बंद है, ऐसे में मेरे साई में शीर्षक भूमिका निभाने वाले अभिनेता तुषार दल्वी को नन्हें बच्चे संग सेट पर शूटिंग करने की बातें बेहद याद आ रही हैं।

तुषार ने बीती बातों को याद करते हुए कहा, अलिश्फा बहुत ही प्यारी बच्ची है। सभी बेहद ही कम समय में उसके बेहद करीब आ गए हैं। वह बहुत क्यूट है। मैं शूटिंग के वक्त घंटों रूक जाया करता था या सेट पर जल्दी आ जाया करता था, ताकि मैं उसके साथ खेल सकूं। मेरा वैनिटी वैन तो जैसे उसका ही हो गया था, यह उसी के खिलौंने और खाने से भरा हुआ होता था। वह बेहद ही अच्छी है।

मेरे साई का प्रसारण सोनी टीवी पर होता है।

--आईएएएनएस

Created On :   25 March 2020 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story