पूजा गौर फिर पेंटिंग मोड में, साझा की तस्वीरें
By - Bhaskar Hindi |12 Jun 2020 3:01 PM IST
पूजा गौर फिर पेंटिंग मोड में, साझा की तस्वीरें
मुंबई, 12 जून (आईएएनएस)। मन की आवाज प्रतिज्ञा फेम अभिनेत्री पूजा गौर एक अच्छी चित्रकार भी हैं। इस लॉकडाउन अवधि में उन्होंने फिर से पेंटिंग बनानी शुरू कर दी है।
पूजा ने इंस्टाग्राम पर पेंटिंग की कुछ तस्वीरें शेयर कीं।
उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा,थोड़ी देर के लिए ही सही, लेकिन वापस आने से अच्छा लग रहा है।
एक अन्य पोस्ट में पूजा अपने प्रशंसकों के कमेंट पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि जब वह बच्ची थीं तब पेंटिंग किया करती थीं।
लॉकडाउन में पूजा अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं।
उन्होंने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह अपने भाई के साथ बैडमिंटन खेलती दिखाई दे रही हैं।
टीवी शो के अलावा पूजा ने फिल्मों में भी काम किया है। उन्हें 2018 में रिलीज फिल्म केदारनाथ में देखा गया है।
Created On :   12 Jun 2020 8:31 PM IST
Tags
Next Story