बुखार होने के बावजूद प्रीत कमानी ने की म्यूजिक वीडियो की शूटिंग

Preet Kamani shoots music video despite having fever
बुखार होने के बावजूद प्रीत कमानी ने की म्यूजिक वीडियो की शूटिंग
बुखार होने के बावजूद प्रीत कमानी ने की म्यूजिक वीडियो की शूटिंग
हाईलाइट
  • बुखार होने के बावजूद प्रीत कमानी ने की म्यूजिक वीडियो की शूटिंग

मुंबई, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। फिल्म मस्का से चर्चा में आए अभिनेता प्रीत कमानी हाल ही में एक नए गाने के म्यूजिक वीडियो में नजर आए, जिसका शीर्षक खुश हूं मैं है।

इस गीत के बारे में बात करते हुए उन्होंने साझा किया कि इस गाने को फिल्माना कहीं अधिक चुनौतीपूर्ण रहा।

प्रीत ने बताया, नब्बे के दशक से होने के चलते मैं कई भारतीय म्यूजिक वीडियो देखते हुए बड़ा हुआ हूं और इनका हिस्सा बनने की ख्वाहिश हमेशा मेरे अंदर रही है। तैयारी के लिए हमारे पास सिर्फ एक दिन का वक्त था और शूटिंग के दिन मुझे बुखार था।

उन्होंने आगे कहा, लीडिंग मैन के रूप में उपस्थित हर किसी में उत्साह का संचार करने की एक चुनौती थी और बीस घंटे काम करने के बाद भी खुद को फ्रेश व अच्छा भी दिखाना था। यह सब कुछ मैं बखूबी कर पाया क्योंकि मेरी टीम काफी अच्छी थी। सीमित संसाधनों के साथ हम काम को बेहतर ढंग से अंजाम देने में सफल रहे। बेहद प्रतिभाशाली और मेहनती इस टीम के साथ काम करने का मेरा अनुभव काफी अच्छा रहा।

तेजस गंभीर द्वारा गाए इस गीत को सिद्धार्थ शर्मा ने कम्पोज किया है।

एएसएन-एसकेपी

Created On :   21 Oct 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story