सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शूटिंग करना कठिन : विशाल पांड्या
- सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शूटिंग करना कठिन : विशाल पांड्या
नई दिल्ली, 2 जुलाई (आईएएनएस)। हेट स्टोरी फ्रैंचाइजी की फिल्मों व वजह तुम हो का निर्देशन करने के लिए जाने जाने वाले फिल्मकार विशाल पांड्या का कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग के प्रतिबंधों के साथ शूटिंग करना कठिन है। विशाल ने हाल ही में आगामी वेब सीरीज पॉइजन 2 की शूटिंग शुरू की है।
उन्होंने आईएएनएस को बताया, इन प्रतिबंधों के साथ शूटिंग करना कठिन है क्योंकि नियमों का पेपर पर लिखकर आना एक अलग बात है और इन्हें लागू किया जाना अलग है। यहां सोशल डिस्टेंसिंग के साथ यूनिट में लोग भी कम है, तो चीजों को होने में वक्त लग रहा है।
हालांकि उनका यह भी कहना है कि धीरे-धीरे लोग इसके आदी हो जाएंगे।
विशाल ने कहा, मुझे लगता है कि इन नियमों में ढलने के लिए लोगों को एक-दो हफ्ते का वक्त लगेगा और बाद में वे इसे अपनी आदत बना लेंगे।
Created On :   2 July 2020 6:00 PM IST