विवेक ओबेरॉय, रोहित रॉय 15 साल बाद अपकमिंग शॉर्ट फिल्म वर्सेज ऑफ वॉर में दिखेंगे साथ

Vivek Oberoi, Rohit Roy will be seen together after 15 years in the upcoming short film Verses of War
विवेक ओबेरॉय, रोहित रॉय 15 साल बाद अपकमिंग शॉर्ट फिल्म वर्सेज ऑफ वॉर में दिखेंगे साथ
बॉलीवुड विवेक ओबेरॉय, रोहित रॉय 15 साल बाद अपकमिंग शॉर्ट फिल्म वर्सेज ऑफ वॉर में दिखेंगे साथ
हाईलाइट
  • विवेक ओबेरॉय
  • रोहित रॉय 15 साल बाद अपकमिंग शॉर्ट फिल्म वर्सेज ऑफ वॉर में दिखेंगे साथ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। निर्देशक प्रसाद कदम ने अभिनेता विवेक आनंद ओबेरॉय और रोहित रॉय की शॉर्ट फिल्म वर्सेज ऑफ वॉर के लिए 15 साल बाद एक साथ आने पर खुशी जाहिर की। दोनों कलाकारों को आखिरी बार 2007 में आई फिल्म शूटआउट एट लोखंडवाला में साथ देखा गया था।

निर्देशक प्रसाद कदम ने कहा, विवेक और रोहित दोनों ही अनुभवी और शानदार अभिनेता हैं। मुझे उनका निर्देशन करते हुए बहुत अच्छा लगा और दोनों ने अपने किरदारों का भी आनंद लिया। मुझे यकीन है कि दर्शक उनकी केमिस्ट्री का आनंद लेंगे।

उन्हें चुहा बिली जैसी शॉर्ट फिल्मों के लिए जाना जाता है और अनुपम खेर और अहाना कुमरा की शॉर्ट हैप्पी बर्थडे सहित कई परियोजनाएं पाइपलाइन में हैं।

वर्सेज ऑफ वॉर में विवेक एक भारतीय सैनिक की भूमिका निभा रहे हैं और रोहित एक पाकिस्तानी सेना अधिकारी के रूप में नजर आएंगे। पूरी कहानी उनके इर्द-गिर्द घूमती है और दोनों देशों से जुड़े मुद्दों से निपटती है।

शिवानी राय इस शॉर्ट फिल्म के साथ अपनी शुरूआत करेंगी, जो विकास गुटगुटिया और गिरीश जौहर द्वारा निर्मित है।

विवेक हाल ही में वेब सीरीज इनसाइड एज के तीसरे सीजन में नजर आए थे, जबकि रोहित रॉय आखिरी बार संजय गुप्ता की मुंबई सागा में नजर आए थे।

वर्सेज ऑफ वॉर एफएनपी मीडिया के यूट्यूब चैनल पर 26 जनवरी को रिलीज होगी।

 

आईएएनएस

Created On :   12 Jan 2022 8:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story