गणेश चतुर्थी 2025: गणेश चतुर्थी के मौके पर अपने बच्चों को दिखाएं गणेश भगवान पर बनी ये फिल्में, बच्चों को सिखाएगी गणेश जी की महिमा

गणेश चतुर्थी के मौके पर अपने बच्चों को दिखाएं गणेश भगवान पर बनी ये फिल्में, बच्चों को सिखाएगी गणेश जी की महिमा
  • गणेश चतुर्थी के मौके पर अपने बच्चों को दिखाएं गणेश भगवान पर बनी ये फिल्में
  • बच्चों को सिखाएगी गणेश जी की महिमा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। हमारे देश में गणेश चतुर्थी काफी धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल भी लोग इसे काफी श्रद्धा और हर्षोउल्लास से मना रहे हैं। देशभर में इस मौके पर लोग गणेश भगवान की मूर्ति लाते हैं और 10 दिनों तक धूमधाम से उनकी पूजा करते हैं। गणेश जी का बाल रूप बच्चों को काफी पसंद आता है और वे काफी एक्साइटेड रहते हैं। ऐसे में इस खास मौके पर आप अपने बच्चों को गणेश भगवान पर बनी फिल्में दिखा सकते हैं। जिसमें गणेश जी की महिमा को अच्छे से दिखाया गया है।

'बाल गणेश'

साल 2007 में रिलीज हुई इस एनिमेटेड फिल्म में गणेश जी का बाल रूप दिखाया गया था। इसमें उन्हें एक शरारती और नटखट बाल गणेश के रुप में दिखाया गया था, ये फिल्म बच्चों समेत बड़ों को भी काफी पसंद आई थी।


'माई फ्रेंड गणेशा'

साल 2007 में माय फ्रेंड गणेशा सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में एनिमेटेड बाल गणेश की दोस्ती एक आठ साल के बच्चे से हो जाती है। वो हमेशा उस बच्चे को मुश्किलों से बाहर निकालते हैं। इस फिल्म में दिखाया जाता है कि बच्चे के माता-पिता काफी व्य्स्त रहते हैं। वहीं, घर की नौकरानी भगवान गणेश की बड़ी भक्त होती है, जो बच्चे को बताती है कि गणेश हर किसी के दोस्त हैं।


'हमारा दोस्त गणेशा'

ये पहली हिंदी एनिमेटेड फिल्म है, जिसमें बाल गणेश के रोमांचक किस्सों को दिखाया गया था। इसमें बाल गणेश और उनके दोस्तों को दिखाया गया था। इस फिल्म को पहले कार्टून नेटवर्क पर रिलीज किया गया था, जिसे बाद में दर्शकों से अच्छा प्रतिक्रिया मिलने पर यूट्यूब पर भी दिखाया गया।


गणेश जी मोरिया

इस फिल्म में एक लड़के के मन में गणेश की भक्ति को दिखाय गया है। इस फिल्म को आप डिज्नी हॉट स्टार पर देख सकते हैं।

Created On :   26 Aug 2025 3:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story