Param Sundari Box Office Collection: 'परम सुंदरी' की बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरूआत, सिद्धार्थ मल्ङोत्रा की इन फिल्मों के टूटे रिकॉर्ड

परम सुंदरी की बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरूआत, सिद्धार्थ मल्ङोत्रा की इन फिल्मों के टूटे रिकॉर्ड
  • बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा की परम सुंदरी
  • क्रिटिक्स के साथ पब्लिक को भी पसंद आ रही फिल्म
  • पहले दिन 8 करोड़ का बिजनेस कर सकती है फिल्म

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बीते कुछ सालों से स्त्री, मुंजिया और छावा जैसे ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स की नई फिल्म परम सुंदरी रिलीज हो चुकी है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर स्टारर यह फिल्म 29 अगस्त यानी शुक्रवार को सिनेमाघरों में पहुंची। सिद्धार्थ जहां योद्धा वहीं जाह्नवी 'देवारा पार्ट 1' के बाद फैंस के सामने आए हैं। थिएटर में पहले से मौजूद 'वश लेवल 2', 'कुली', 'वॉर 2', 'हृदयपूर्वम' और 'लोकाह' के सामने इस फिल्म का प्रदर्शन कैसा रहा आइए जानते हैं...

ओपनिंग डे पर अच्छा रहा कलेक्शन

सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर रात 10:40 बजे तक 7.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। हालांकि ये आंकड़ा फाइनल नहीं हैं इनमें बदलाव हो सकता है। कहा जा रहा है कि फिल्म अपने पहले दिन 8 से साढ़े 8 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है।

इस फिल्म ने कलेक्शन के मामले में सिद्धार्थ मल्होत्रा की कई फिल्मों को पछाड़ दिया है। देखें सूची...

  • जबरिया जोड़ी- 2.70 करोड़
  • अ जेंटलमैन- 4.04 करोड़
  • इत्तेफाक- 4.05 करोड़
  • योद्धा- 4.25 करोड़
  • हंसी तो फंसी- 4.65 करोड़
  • बार बार देखो - 6.81 करोड़
  • कपूर एंड सन्स - 6.85 करोड़
  • मरजावां - 7.03 करोड़

फिल्म के बजट की बात करें तो फिल्म का बजट 40 से 50 करोड़ बताया जा रहा है। फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है। फिल्म में उत्तर भारत के लड़के और दक्षिण भारत की लड़की की प्रेम कहानी बताई है। वहीं, रिव्यू की बात करें तो क्रिटिक्स के साथ पब्लिक को भी यह फिल्म पसंद आ रही है।

Created On :   30 Aug 2025 1:58 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story