मनोरंजन: ‘सैयारा’ फेम सिंगर फहीम अब्दुल्ला की चमकी किस्मत, टी-सीरीज के साथ मिलाया हाथ, इस दिन रिलीज हो रहा नया गाना

‘सैयारा’ फेम सिंगर फहीम अब्दुल्ला की चमकी किस्मत, टी-सीरीज के साथ मिलाया हाथ, इस दिन रिलीज हो रहा नया गाना
  • ‘सैयारा’ फेम सिंगर फहीम अब्दुल्ला के हाथ लगी करोड़ों की डील
  • टी-सीरीज के साथ मिलाया हाथ
  • इस दिन रिलीज हो रहा नया गाना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ इन समय सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर रही है। सैयारा स्टारर अहान पांडे और अनीत पड्डा की किस्मत भी चमक उठी है वे रातों रात स्टार बन गए हैं। इतना ही नहीं फिल्म का टाइटल ट्रैक सैयारा भी लोगों की जुबां पर चढ़ा हुआ है। इस गानों का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। ये गाना स्पॉटिफाई के वायरल 50 में नंबर 1 पर शामिल होने वाला पहला इंडियन गाना बन गया है।

दूसरी तरफ फिल्म और इसके गानों को मिली सफलता के बाद सिंगर और म्यूजिक कम्पोजर फहीम अब्दुल्ला की भी किस्मत खुल गई है। कश्मीर से आने वाले इस टैलेंटेड सिंगर फहीम अब्दुल्ला ने हाल ही में T-Series के साथ कई अपकमिंग म्यूजिक प्रोजेक्ट्स के लिए कॉलेब का ऐलान किया है। और उनका नया गाना भी अनाउंस हो गया है जो जल्द ही रिलीज होने वाला है।

बिछड़ना इस दिन होगाा रिलीज

फहीम ने अपनी सॉफ्ट और इमोशनल आवाज से सैयारा के गाने से जादू बिखेरा है लोगों को अपना दिवाना बान लिया है। अब टी-सीरीज़ के साथ मिलकर वो फिल्मों के गाने, इंडिपेंडेंट सिंगल्स, एल्बम और एपी (एक्सटेंडेड प्ले) पर काम करेंगे। इस कॉलेब की शुरुआत ‘बिछड़ना’ नाम के एक गाने से होगी, जो 4 अगस्त को रिलीज होने वाला है। गाने का पोस्टर भी सामने आ गया है जिसे सिगंर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है।

इंस्टाग्राम पर गाने की एक झलक शेयर करते हुए फहीम ने लिखा, ‘ये उस दर्द की आवाज है जो कभी बयां नहीं किया गया। वो अलविदा जो सीने में अटका रह गया। वो आंसू जो दर्द को शब्दों से ज्यादा बयां करते हैं’।

टी-सीरीज के मालिक ने की सिंगर की तारीफ

टी-सीरीज के हेड भूषण कुमार ने भी फहीम की तारीफ करते हुए कहा, ‘उनकी आवाज में सच्चाई है, एक अलग ही एहसास है। वो इस इंडस्ट्री में कुछ नया लेकर आए हैं, और हमें खुशी है कि हम मिलकर कुछ खास बनाने जा रहे हैं।’ इस कोलैबोरेशन से खुश सिंगर फहीम कहते हैं, ‘कश्मीर में रहते हुए मैं हमेशा सोचता था कि टी-सीरीज जैसे म्यूजिक लेबल के साथ काम करना एक सपना है आज वो सपना हकीकत बन गया है।’

Created On :   29 July 2025 1:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story