फिल्म कलेक्शन: पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम से गिरी शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म, जाने ‘आंखों की गुस्ताखियां’ का ओपनिंग डे कलेक्शन

- बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम से गिरी शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म
- जाने ‘आंखों की गुस्ताखियां’ का ओपनिंग डे कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शनाया कपूर ने रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया है। इस फिल्म में शनाया के साथ विक्रांत मैसी लीड रोल में नजर आ रहे हैं। ये फिल्म इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। लेकिन रिलीज के बाद फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स मिलता नजर नहीं आ रहा है। वहीं फिल्म को रिव्यूज भी ठीक ठाक ही मिले हैं। हालांकि चर्चा के बावजूद ये फिल्म रिलीज के पहले ही दिन ठंडी साबित हुई है। हालंकि 12वी फेल से धमाल मचाने वाले विक्रांत भी इस फिल्म को नहीं बचा पा रहे हैं।
‘आंखों की गुस्ताखियां’ कलेक्शन
‘आंखों की गुस्ताखियां’ को सिनेमाघरों में राजकुमार राव की मालिक और हॉलीवुड फिल्म सुपरमैन से क्लैश का सामना करना पड़ा है। वहीं थिएटर में पहले से मौजूद कई और फिल्मों से भी विक्रांत और शनाया कपूर की लेटेस्ट फिल्म को मुकाबला करना पड़ा है। इतनी फिल्मों की भीड़ के बीच ‘आंखों की गुस्ताखियां’ रिलीज के पहले ही दिन दर्शकों के लिए तरसती नजर आई। फिल्म की पहले दिन की कमाई की बात करें तो ये 50 लाख का कलेक्शन भी नहीं कर पाई है। खबरों के मुताबिक ‘आंखों की गुस्ताखियां’ ने रिलीज के पहले दिन महज 35 लाख रुपये कमाए हैं। हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं ऑफिशियल डाटा आने के बाद इनमें थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है।
आंखों की गुस्ताखियां’ का कितना है बजट
‘आंखों की गुस्ताखियां’ की लागत 50 करोड़ बताई जा रही है। लेकिन फिल्म ने ओपनिंग डे पर महज 35 लाख कमाए हैं। ऐसे में फिल्म अगर वीकेंड पर कमाई की रफ्तार नहीं बढ़ा पाती है तो ये मेकर्स के बहुत बड़ा नुकसान होगा। विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की ‘आंखों की गुस्ताखियां’ को राजकुमार राव की ‘मालिक’ से क्लैश करना भारी पड़ा है। बता दें कि, राजकुमार राव स्टारर लेटेस्ट रिलीज ने 3.35 करोड़ के कलेक्शन के साथ ओपनिंग की है।
Created On :   12 July 2025 10:56 AM IST