Raj Kundra Trolled: प्रेमानंद महाराज को किडनी देने की बात पर बुरी तरह ट्रोल हुए शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा, अब ट्रोलर्स को दिया जवाब

- प्रेमानंद महाराज को किडनी देने की बात पर ट्रोल हुए राज कुंद्रा
- अब ट्रोलर्स को दिया जवाब
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रेमानंद महाराज बीते काफी समय से चर्चा का विषय बने हुए हैं। इसी बीच शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा वृंदावन पहुंचे थे। जहां उन्होंने संत प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की और उनसे आशीर्वाद लिया। इस दौरान राज ने महाराज जी को अपनी एक किडनी देने की भी बात कही। इसको लेकर राज सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हुए थे। जिसपर अब उन्होंने चुप्पी तोड़ी और हेटर्स को जवाब दिया है। और एक पोस्ट भी शेयर किया है।
राज कुंद्रा ने दिया ट्रोलर्स को जवाब
राज कुंद्रा ने ट्रोलर्स को जवाब देने के लिए अपने एक्स और इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में राज ने लिखा कि, ' हम कितने अजीब दुनिया में रह रहे हैं। जहां एक इंसान दूसरे इंसान की लाइफ बचाने के लिए अपनी बॉडी का एक पार्ट देना चाहता है, तो लोग इसे PR स्टंट बता रहे हैं। अगर मावनता एक रणनीति है तो काश सभी लोग इसे अपनाएं, मैं लोगों द्वारा लगाए गए लेबलों को परिभाषित नहीं कर रहा हूं।
राज ने आगे लिखा कि, मेरा अतीत मेरे वर्तमान की चीजों को कैंसिल नहीं कर सकता। मेरे जो इरादे हैं वो तुम्हारे निंदक स्वभाव के साथ नहीं हैं। कम आलोचना करो और ज्यादा प्यार करो. तुम किसी की जान भी बचा लो। राधे राधे..' राज की इस पोस्ट पर भी यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कोई उनकी तारीफ करता दिखा, तो एक बार फिर राज को ट्रोल करता हुआ नजर आया।
प्रेमानंद महाराज को कही थी किडनी देने की बात
बता दें कि प्रेमानंद महाराज के आश्रम में पहुंचकर राज कुंद्रा ने कहा था कि, ‘मैं दो साल से आपको फॉलो कर रहा हूं। आप सबकी इंस्पिरेशन हैं, मैं आपकी तकलीफ को जानता हूं, मैं अगर आपके काम आ पाऊं तो मेरी 1 किडनी आपके नाम..’बता दें कि इस दौरान राज के साथ उनकी पत्नी और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी साथ नजर आई थी।
Created On :   16 Aug 2025 2:02 PM IST