IND-PAK तनाव: भारत-पाक में छिड़ी जंग के बीच स्वरा भास्कर ने किया ऐसा पोस्ट, वॉर को बताया प्रोपेगेंडा, सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा

- भारत-पाक में छिड़ी जंग के बीच स्वरा भास्कर ने किया ऐसा पोस्ट
- वॉर को बताया प्रोपेगेंडा
- सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत और पाकिस्तान के बीच इस समय भारी तनाव का माहौल है। इसी बीच अपने बयानों के लेकर चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का एक पोस्ट चर्चा में आ गया है। इस पोस्ट में उन्होंने जियोर्ज ओरवेल का कोट शेयर करते हुए वॉर को प्रोपेगेंडा करार दिया है। जम्मू कश्मीर के पहलाम में आतंकियों ने धर्म पूछकर 26 निर्दोष लोगों मार दिया था। इस घटना से पूरा देश गुस्से से उबल रहा था और भारत सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने की मांग भी कर रहा था। फाइनली 7 मई को भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिन्दूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया फिलहाल पाक और भारत के बीच बॉर्डर पर तनाव बढ़ता जा रहा है। इस समय एक्ट्रेस का ये बयान लोगों को सहीं नहीं लग रहा है।
स्वरा भास्कर ने वॉर को बताया प्रोपेगेंडा
हमेशा अपनी बेबाक राय के चलते सुर्खियों में रहने वाली स्वरा भास्कर अब अपनी एक पोस्ट की वजह से फिर चर्चा में आ गई हैं एक्ट्रेस ने भारत-पाक में छिड़ी जंग के बीच अपने इंस्टा स्टोरी पर जियोर्ज ओरवेल के एक कोट की तस्वीर शेयर की है, जिसमें लिखा है- हर वॉर प्रोपेगेंडा है, सारी चीख-पुखार, झूठ और नफरत हमेशा उन लोगों से आती है जो फाइट नहीं कर रहे हैं।
स्वरा ने इंस्टाग्राम यूजर की पोस्ट की शेयर
स्वरा ने दो और स्टोरी शेयर की हैं उनमें से एक में इंस्टाग्राम यूजर की पोस्ट शेयर की है जिसमें लिखा है“ जो वॉर चाहते हैं वे एक बार अपने फैमिली मेंबर्स को देखे और डिसाइज करें उनमें से आप किसे खोने के लिए तैयार हैं क्योंकि अगर हम वॉर में उतरते हैं तो ये सिर्फ बॉर्डर पर नहीं बल्कि सचमुच आपके घर के बाहर लड़ी जाएगी” वहीं सोशल मीडिया पर स्वरा की ये पोस्ट वायरल हो रही हैं और एक्ट्रेस एक बार फिर ट्रोल के निशाने पर आ गई हैं।
यह भी पढ़े -कंगना रनौत बनेंगी हॉलीवुड की 'हॉरर क्वीन', 'ब्लेस्ड बी द एविल' से करेंगी डेब्यू
Created On :   9 May 2025 4:12 PM IST