फिल्म कलेक्शन: मंडे टेस्ट में पास हुई थलापति विजय की फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’, 5 दिन में किया 150 करोड़ का आंकड़ा पार

मंडे टेस्ट में पास हुई थलापति विजय की फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’, 5 दिन में किया 150 करोड़ का आंकड़ा पार
  • मंडे टेस्ट में पास हुई फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’
  • 5 दिन में किया 150 करोड़ का आंकड़ा पार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इन दिनों साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' लोगों के बीच चर्चा में है। फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। अब फिल्म को रिलीज हुई 5 दिन पूरे हो चुके हैं। रिलीज से पहले ही इस फिल्म का जबरदस्त बज बन गया था और इसके चलते इसकी बंपर एडवांस बुकिंग भी हुई थी। ऐसे में रिलीज के पहले दिन से फिल्म शानदार कलेक्शन कर रही है। इस फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर भी जबरदस्त कलकेक्शन किया और पांच दिन में 150 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है। अब फिल्म तेजी से 200 का आंकड़ा पार करने की तरफ बढ़ रही है।

यह भी पढ़े -बर्थडे पर अक्षय कुमार ने दिया अपने फैन्स को गिफ्ट, काली बिल्ली के साथ 'भूत बंगला' का दिखाया पहला लुक

‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ फिल्म कलेक्शन

‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 44 करोड़ की कमाई की थी। दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 25.5 करोड़ रुपये रहा। वहीं तीसरे दिन फिल्म ने 33.5 करोड़ का कारोबार किया और चौथे दिन ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ का कलेक्शन 34 करोड़ रुपये रहा। वहीं अब फिलम की रिलीज के 5वें दिन यानी पहले मंडे की कमाई सामने आ गई है। खबरों के मुताबिक ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ ने रिलीज के पांचवें दिन यानी पहले मंडे को 14 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ की 5 दिनों की कुल कमाई अब 151.00 करोड़ रुपये हो गई है।

‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ को दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है.फिल्म ने सोमवार को वीकडे होते हुए भी अच्छी कमाई की है और 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं अब ये फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा छूने की ओर बढ़ रही है। ये फिल्म जल्द ही अपना बजट निकाल लेगी।

यह भी पढ़े -टीवी अभिनेत्री आशा नेगी हुई भावुक, रील शेयर कर कहा, यहां मैं तीन दिन रुकी थी

फिल्म स्टार कास्ट

5 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म में थलापति विजय के अलावा प्रभु देवा, जयराम, योगी बाबू, स्नेहा, प्रशांत, मोहन, अजमल अमीर, मीनाक्षी चौधरी, लैला, वैभव रेड्डी, और अरविंद आकाश सहित कई स्टार्स नजर आने वाले हैं। इस साइंस फिक्शन फिल्म का डायरेक्शन वेंकट प्रभु ने किया है। इस फिल्म को बनाने में 400 करोड़ रुपये का खर्च आया है। कहा जा रहा है कि यह विजय की आखिरी फिल्म है, क्योकिं वह एक्टिंग से संन्यास लेकर राजनीति की दुनिया में कदम रख चुके हैं।

यह भी पढ़े -टीवी अभिनेत्री आशा नेगी हुई भावुक, रील शेयर कर कहा, यहां मैं तीन दिन रुकी थी

Created On :   10 Sept 2024 10:53 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story