अपकमिंग फिल्म: अभिषेत बच्चन की फिल्म ‘कालीधर लापता’ का शानदार ट्रेलर रिलीज, जाने कब और कहां रिलीज होगी फिल्म

- फिल्म ‘कालीधर लापता’ का शानदार ट्रेलर रिलीज
- जाने कब और कहां रिलीज होगी फिल्म
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिषेत बच्चन बॉलीवुड के शानदार कलाकार है अपनी दमदार एक्टिंग उन्होंने लोगों के दिल में एक अलग पहचान बनाई है। एक्टर को हाल ही में फिल्म हाउसफुल 5 में देखा गया था। अब अभिषेक एक नई कहानी लेकर आ रहे हैं जिसका नाम है ‘कालीधर लापता’। फिल्म का शानदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में दर्शकों को कलीधर की खोई पहचान और बल्लू की बेखौफ दुनिया देखने को मिलेगी। मधुमिता के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म जिंदगी को दोबारा जीने, अधूरी ख्वाहिशों को पूरा करने और एक अनोखे रिश्ते की इमोशनल कहानी को दिखाती है।
कैसा है ट्रेलर
कुछ समय पहले अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया था जिसमें वो परिवार से दूर जाकर खुद के लिए समय निकालने की बात कह रहे थे। उनके पोस्ट पर ज्यादा सस्पेंस बनता, उससे पहले ही उन्होंने अपनी फिल्म 'कालीधर लापता' का पोस्टर रिलीज करके सभी अटकलों को खारिज किया है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है जो इस बारे में हिंट देता है।
फिल्म में अभिषेक, कालीधर का किरदार प्ले कर रहे हैं जो अपने घर से भाग चुका है क्योंकि वो अपने परिवार के लिए समय निकालकर थक चुका है। उसे अब वो सबकुछ करना है, जो वो कभी अपने लिए नहीं कर पाया। इस कोशिश में उसे एक बच्चे का साथ मिलता है जो उसे काफी मदद करता है। लेकिन इसी बीच उनका परिवार उन्हें वापस घर लाने की कोशिश में जुटाता नजर आता है।
इस दिन होगी रिलीज
निर्देशक मधुमिता बताती हैं कि यह फिल्म उन लोगों के लिए है जो टूट चुके हैं, लेकिन फिर भी अपनी जिंदगी को नई रोशनी में देखना चाहते हैं। ‘कालिधर लापता' 4 जुलाई को ZEE5 पर स्ट्रीम होगी। एक ऐसी कहानी जो आपको जिंदगी की सादगी, तकलीफ और सुंदरता तीनों का अहसास कराएगी।
Created On :   22 Jun 2025 11:42 AM IST












