फिल्म कलेक्शन: भारत-पाक तनाव के बीच भी कम नहीं हो रहा फिल्म ‘रेड 2’ का क्रेज, 9वें दिन कर डाला 100 करोड़ का कलेक्शन

भारत-पाक तनाव के बीच भी कम नहीं हो रहा फिल्म ‘रेड 2’ का क्रेज, 9वें दिन कर डाला 100 करोड़ का कलेक्शन
  • भारत-पाक तनाव के बीच
  • कम नहीं हो रहा फिल्म ‘रेड 2’ का क्रेज
  • 9वें दिन कर डाला 100 करोड़ का कलेक्शन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अजय देवगन स्टारर ‘रेड 2’ ने सिनेमाघरों में लेबर डे के मौके पर यानी 1 मई को रिलीज हुई थी। रिलीज के बाद से फिल्म को सोशल मीडिया पर अच्छे रिव्यूज मिले है। वहीं रिलीज के पहले दिन से फिल्म शानदार केलक्शन कर रही है। वहीं भारत पाकिस्तान तनाव के बीच भी फिल्म की कमाई कम होने का नाम नहीं ले रही है। यह क्राइम थ्रिलर 2018 की फिल्म ‘रेड’ का सीक्वल है। नौं दिन में फिल्म में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

‘रेड 2’ कलेक्शन

‘रेड 2’ ने 1 मई को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी इस फिल्म से अजय देवगन ने एक बार फिर आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक के किरदार में कमबैक किया है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही इसे लेकर काफी हाईप क्रिएट हो गया था और सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद तो ‘रेड 2’ का जादू ही चल गया। कई नई फिल्मों से क्लैश करने के बावजूद ‘रेड 2’ बॉक्स ऑफिस की सिकंदर साबित हुई है। फिल्म टिकट खिड़की पर हर दिन करोड़ों कमा रही है। ‘रेड 2’ ने 19.25 करोड़ से खाता खोला था। इसके एक हफ्ते का कलेक्शन 95.75 करोड़ रुपये रहा है। वहीं रिलीज के 9वें दिन दूसरे शुक्रवार ‘रेड 2’ ने 5 करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ इस फिल्म ने महज 9 दिनों में 100.75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

‘रेड 2’ ने 9वें दिन में बनाया ये रिकॉर्ड

‘रेड 2’ धुआंधार कमाई करने के साथ ही रिलीज के पहले दिन से तमाम रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है। ये साल 2024 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म तो पहले ही बन चुकी है वहीं अब ये शतक जड़ने वाली भी चौथी फिल्म बन गई है। इससे पहले साल 2025 में छावा, सिकंदर और स्काई फोर्स ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था।

फिल्म स्टार कास्ट

फिल्म रेड 2 को राजकुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में अजय देवगन के अलावा वाणी कपूर, रितेश देशमुख, सौरभ शुक्ला, तमन्ना भाटिया लीड रोल में है। फिल्म में अमर पटनायक की कहानी दिखाई गई है जो की इनकम टेक्सट ऑफिसर हैं। वहीं फिल्म में रितेश देशमुख ने विलन का किरदार निभाया है।

Created On :   10 May 2025 11:01 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story