Baaghi 4 X Review: सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म बागी 4, फैंस ने बताया टाइगर श्रॉफ का कमबैक, विलेन बनकर छा गए संजय दत्त

सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म बागी 4, फैंस ने बताया टाइगर श्रॉफ का कमबैक, विलेन बनकर छा गए संजय दत्त
  • सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म बागी 4
  • फैंस ने बताया टाइगर श्रॉफ का कमबैक
  • विलेन बनकर छा गए संजय दत्त

डिजिटल डेस्क, मुंबई। टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 4’ आज फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फैंस लंबे समय से फिल्म की रिलीज के इंतजार कर रहे थे। ‘बागी 4’ एक एक्शन-पैक्ड फिल्म है। टाइगर श्रॉफ के अलावा फिल्म में संजय दत्त, हरनाज कौर संधू और सोनम बाजवा जैसे कलाकर लीड रोल में हैं। ए हर्षा के डायरेक्शन में बनी ‘बागी 4’ को रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर रिव्यूज मिलना भी शुरु हो गए हैं। फैंस बागी 4 को टाइगर श्रॉफ का कमबैक बता रहे हैं।

कहानी की तारीफ, टाइगर श्रॉफ का बताया कमबैक

फिल्म ‘बागी 4’ को लेकर एक्स अकाउंट पर यूजर्स के रिव्यू सामने आ चुके हैं। एक यूजर ने फिल्म को लेकर लिखा, ‘इसकी कहानी ‘बागी’ फ्रेंचाइज की बाकी फिल्मों से अच्छी है। फिल्म के शुरुआती 30 मिनट कमाल के हैं।’

एक अन्य यूजर ने कमेंट लिखा, ‘फिल्म के गाने, एक्शन, सब मिलाकर यह एक मास एंटरटेनर है।’ एक अन्य यूजर ने टाइगर के अभिनय को सराहा और ट्वीट किया, ‘रॉनी के तौर पर टाइगर श्रॉफ का अभिनय आपको हैरान कर देगा। कहानी आपको अपनी सीट से बांधे रखती है। संजय दत्त का किरदार फिल्म में रोमांच को और बढ़ा देता है।’ कुछ यूजर्स ने इस फिल्म को टाइगर श्रॉफ का कमबैक बताया है।


संजय दत्त ने लूटी लाइमलाइट

फिल्म ‘बागी 4’ में टाइगर श्रॉफ मोहब्बत में हर हद पार करते हुए नजर आए। वहीं विलेन के रोल में संजय दत्त छा गए। एक एक्स यूजर ने फिल्म देखने के बाद संजय दत्त की एक्टिंग की तारीफ की। यूजर ने लिखा, ‘संजय दत्त एक जादू है, वह सिर्फ खलनायक का किरदार नहीं निभाते हैं, आपको उसके गुस्से, दर्द का अहसास भी कराते हैं।

Created On :   5 Sept 2025 11:05 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story