फिल्म कलेक्शन: फिल्म ‘हाउसफुल 5’ की घटी कमाई, बजट निकालना भी हो रहा मुश्किल, लेकिन फिर भी ये दो बड़े रिकॉर्ड तोड़ेगी फिल्म!

फिल्म ‘हाउसफुल 5’ की घटी कमाई, बजट निकालना भी हो रहा मुश्किल, लेकिन फिर भी ये दो बड़े रिकॉर्ड तोड़ेगी फिल्म!
  • फिल्म ‘हाउसफुल 5’ की घटी कमाई
  • बजट निकालना भी हो रहा मुश्किल
  • लेकिन फिर भी ये दो बड़े रिकॉर्ड तोड़ेगी फिल्म!

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म हाउसफुल-5 इस समय सिनेमाघरों में लगी हुई है। इस फिल्म को दर्शकों का ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख समेत कई दूसरे बड़े सितारे हैं तरुण मनसुखानी ने टोटल 19 बड़े चेहरों से फिल्म में एक्टिंग करवाई है। 6 जून को रिलीज हुई ये फिल्म ठीक ठाक कमाई कर रही है। फिल्म 'हाउसफुल 5' को रिलीज हुए 12 दिन हो चुके हैं। फिल्म ने दूसरे वीकेंड पर भी खूब नोट छापे। लेकिन 12 दिन में फिल्म 200 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई है जबकि इस फिल्म का बजट इससे ज्यादा हैं।

‘हाउसफुल 5’ कलेक्शन

तरुण मनसुखानी के डायरेक्शन में बनी ‘हाउसफुल 5’ में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन सहित 19 कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है मल्टी स्टारर ये फिल्म फिलहाल भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और जमकर नोट छाप रही है। फिल्म ने अब तक वर्ल्ड वाइड अपनी आधी लागत से ज्यादा कमाई कर ली है। हालांकि रिलीज के दूसरे हफ्ते में इसके कलेक्शन में गिरावट देखने को मिल रही है इसी के साथ ये 200 करोड़ी बनने के लिए भी खूब पसीना बहा रही है। इन सबके बीच फिल्म की कमाई की बात करें तो मेकर्स द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक ‘हाउसफुल 5’ ने रिलीज के 11 दिनो में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 166.49 करोड़ की कमाई कर ली है वहीं अब फिल्म की रिलीज के 12वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं। ‘हाउसफुल 5’ ने रिलीज के 12वें दिन 3.35 करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ ‘हाउसफुल 5’ की 12 दिनों की कुल कमाई अब 169.84 करोड़ रुपये हो गई है।

‘हाउसफुल 5’ बनाने वाली है ये दो बड़े रिकॉर्ड

‘हाउसफुल 5’ की कमाई में दूसरे हफ्ते में गिरावट दर्ज की जा रही है लेकिन ये हर दिन करोड़ो में ही कमाई कर रही है वहीं अब ये रेड 2 को मात देने से भी इंचभर दूर है। बता दें कि रेड का भारत में लाइफटाइम कलेक्शन 176.93 करोड़ रुपये है। वहीं हाउसफुल ने 169 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है ऐसे में ये तीसरे वीकेंड तक रेड 2 को मात दे ही देगी। इसी के साथ ये अब 200 करोड़ का आंकड़ा छूने के बेहद नजदीक भी पहुंच गई है। उम्मीद है कि तीसरे वीकेंड तक फिल्म से आंकड़ा पार कर लेगी और इसी के साथ साल की दूसरी 200 करोड़ी फिल्म बनने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेगी।

Created On :   18 Jun 2025 5:29 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story