पंडित के नाम पर कलंक: बिच्छू खाते नजर आए फिल्म ‘सैयारा’ फेम अहान पांडे, तो भड़क गए फैंस, जमकर लगाई क्लास

बिच्छू खाते नजर आए फिल्म ‘सैयारा’ फेम अहान पांडे, तो भड़क गए फैंस, जमकर लगाई क्लास
  • बिच्छू खाते नजर आए ‘सैयारा’ फेम अहान पांडे
  • भड़क गए फैंस
  • जमकर लगाई क्लास

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक्ट्रेस अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे ने अपनी डेब्यू फिल्म 'सैयारा' को लेकर चर्चा में है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई है और 300 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। इस फिल्म ने अहान पांडे को रातों रात स्टार बना दिया है और सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंन हो गई है। इसी बीच एक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अहान बिच्छू खाते नजर आ रहे हैं। जिसे देखने के बाद यूजर्स अहान पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं।

फ्राई बिच्छू खाते हुए नजर आए अहान पांडे

दरअसल अहान पांडे का एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ये वीडियो all__rounded नाम के एक इंस्टा पेज ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में बिच्छू फ्राई खाते हुए दिखाई दिए। उनके इस वीडियो ने फैंस को हिलाकर रख दिया है।जिसके बाद लोग कर रहे हैं कि, एक पंडित होकर अहान ये सब भी खा सकते हैं अब इस वीडियो को लेकर पर यूजर्स ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया है।


यूजर्स ने लगाई एक्टर की क्लास

अहान के इस वीडियो को देख यूजर्स का गुस्सा उनपर फूट पड़ा है। एक ने कमेंट कर लिखा कि, ‘ब्राह्मण होकर भी, इनसे ये उम्मीद नहीं थी।’ दूसरे ने कहा कि, ‘सबका क्रश, खुद निकला भ्रष्ट..’ वहीं तीसरे ने लिखा कि, ‘अफसोस तुम्हारी फिल्म धोखे से देख ली, तुम तो दैत्य हो..’ कुछ ने तो उन्हें पंडित के नाम पे कलंक तक कह डाला।’

Created On :   5 Aug 2025 3:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story