सेलेब्स ऑन सोशल मीडिया: जब स्टेज पर तारा को पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों किया किस, वीर पहाड़िया का रिएक्शन हुआ वायरल तो, यूजर्स ने लिए मजे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया बी-टाउन के हॉट कपल में से एक हैं। दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है। इसी बीच बीती रात पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों का मुंबई में कॉन्सर्ट हुआ। इसमें संजय दत्त, मुनव्वर फारूकी और मनारा चोपड़ा समेत कई सेलेब्स भी शामिल हुए। तारा सुतारिया भी अपने बॉयफ्रेंड और अभिनेता वीर पहाड़िया के साथ एपी के इस कॉन्सर्ट में शामिल हुईं। इस दौरान तारा सुतारिया स्टेज पर भी गईं और उन्होंने एपी ढिल्लों के साथ डांस भी किया। लेकिन इस दौरान एपी ने तारा के साथ के स्टेज पर कुछ ऐसा किया, जिस पर वीर पहाड़िया का रिएक्शन अब वायरल है।
यह भी पढ़े -सिंहावलोकन 2025 इस साल इन सुपरहिट फिल्मों पर दर्शकों ने लुटाया प्यार, बॉक्स ऑफिस पर रही सुपरहिट
एपी ढिल्लों ने तारा को किया किस
एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वीर और तारा एपी के कॉन्सर्ट को एंजॉय कर रहे हैं। तभी एपी ढिल्लों वीर के सामने तारा को स्टेज पर बुलाते हैं। इसके बाद काली ड्रेस में सजी तारा एपी ढिल्लों के साथ स्टेज पर आती हैं। स्टेज पर कदम रखते ही एपी ढिल्लों उन्हें गले लगाते हैं और उनके गालों पर किस करते हैं। इसके बाद तारा और एपी ढिल्लों डांस भी करते हैं। इस दौरान एपी तारा के कंधों पर हाथ रखे हुए भी नजर आते हैं और दोनों पूरी तरह से एंजॉय करते दिखते हैं।
वायरल वीडियो में वीर पहाड़िया का रिएक्शन सबका ध्यान खींच रहा है। वीडियो में दिखता है कि जब तारा सुतारिया एपी के साथ मंच पर जाती हैं, तो वीर उन्हें घूरते हैं। इसके बाद जैसे ही एपी ढिल्लों तारा को किस करते हैं, तो वीर का रिएक्शन देखने लायक होता है। साथ ही सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद अब लोग इस पर अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं।
यह भी पढ़े -पॉपुलर शो बिग बॉस 19 से लेकर इंडियन आइडल 15 तक, इस साल रियलिटी शोज ने मचाया तहलका
यूजर्स ने वीर के रिएक्शन पर किए कमेंट
वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स ने वीर पहाड़िया के रिएक्शन पर अलग-अलग तरह के रिएक्शन देने शुरु कर दिए हैं। अधिकांश यूजर्स का कहना है कि वीर ये सब देखकर असहज हो गए। एक यूजर ने लिखा, ‘ये बेचारा टेंशन में आ गया।’ दूसरे ने कहा, ‘शकल पर चीयर कम फियर ज्यादा लगल रहा है।’ एक यूजर ने कहा कि वीर और तारा दोनों ही असहज हो गए। कुछ यूजर्स ने तारा और वीर के रिश्ते के भविष्य को लेकर भी चिंता जताई।
Created On :   27 Dec 2025 4:01 PM IST












