Zee Cine Award 2025: जी सिने अवॉर्ड में लगा सितारों का मेला, कृति सेनन से लेकर तमन्ना भाटिया ने गाउन में ढाया कहर, राशा ने साड़ी में लूटी लाइमलाइट

जी सिने अवॉर्ड में लगा सितारों का मेला, कृति सेनन से लेकर तमन्ना भाटिया ने गाउन में ढाया कहर, राशा ने साड़ी में लूटी लाइमलाइट
  • जी सिने अवॉर्ड में लगा सितारों का मेला
  • कृति सेनन से लेकर तमन्ना भाटिया ने गाउन में ढाया कहर
  • राशा ने साड़ी में लूटी लाइमलाइट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। 23वां जी सिने अवार्ड्स 2025 की धमाकेदार शूरूआत हो गई है। इस बार इसे पहले से भी ज्यादा शानदार बनाया गया है। आयोजकों का कहना है कि इस बार का इवेंट दुनिया के 200 से ज्यादा देशों में देखा जाएगा। अवॉर्ड फंक्शन में कई बड़े बॉलीवुड सितारे शामिल हुए और रेड कार्पेट पर अपने जबरदस्त लुक से सबका ध्यान खींचा। इस दौरान कृति सेनन से लेकर तमन्ना भाटिया ने गाउन में एंट्री मारी। वही रवीना टंडन की बेटी राशा थड़ानी साड़ी में सारी लाइम लाइट की लूट ली।

फातिमा सना शेख

फातिमा सना शेख स्टैपलेस ब्लैक कलर के गाउन में दिखीं। उन्होंने अपने लुक को मिडिल पार्टेड हेयरबन और मिनिमल मेकअप से कंप्लीट किया।

शरवरी वाघ

एक्ट्रेस शरवरी वाघ भी ब्लैक कलर के स्ट्रैपलेस डीपनेक गाउन में दिखीं

राशा थड़ानी

रवीना टंडन की बेटी राशा थड़ानी साड़ी पहने अवॉर्ड नाइट में शिरकत की। वो ग्रीन कलर की साड़ी और रेड लिप्स्टिक में कमाल लग रही थीं।

जैकलीन फर्नांडिस

जैकलीन फर्नांडिस ब्लैक कलर के बॉडीहगिंग स्ट्रैपलेस गाउन में नजर आईं। उन्होंने नेकलेस और ओपन हेयर से लुक कंप्लीट किया।

तमन्ना भाटिया

तमन्ना भाटिया ने ब्लैक गाउन में लाइमलाइट लूट ली। शॉर्ट हेयर लाउड मेकअप और स्टाइलिश ड्रेस में तमन्ना भाटिया का लुक परफेक्ट था।

रश्मिका मंदाना

विक्रांत

यामीनी मल्होत्रा

मायरा शर्मा

पुलकित सम्राट

शनाया कपूर

कृति सेनन

पलक मुच्छल और मिथुन

अनन्या पांडे

टाइगर श्रॉफ


Created On :   18 May 2025 11:26 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story