फैक्ट चेक: सीएम योगी ने नहीं किया राजनाथ सिंह को नजरअंदाज, स्टेज छोड़ कर जाने का दावा निकला फर्जी

सीएम योगी ने नहीं किया राजनाथ सिंह को नजरअंदाज, स्टेज छोड़ कर जाने का दावा निकला फर्जी
सोशल मीडिया पर योगी आदित्यनाथ और राजनाथ सिंह का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। क्लिप में रक्षा मंत्री को देख कर सीएम योगी को मंच से जाते देखा जा सकता है। रिवर्स सर्च में पता चला कि दावे में कोई सच्चाई नहीं है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वीडियो तूल पकड़ता जा रहा है। वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही राजनाथ सिंह आते हैं वैसे ही सीएम योगी स्टेज छोड़ कर चले जाते हैं। इस क्लिप को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि सीएम योगी ने रक्षा मंत्री को जानबूच कर अनदेखा किया। रिवर्स सर्च में पता चला कि यूपी के सीएम ने ऐसा कुछ नहीं किया।

सोशल मीडिया पर क्या हो रहा है वायरल?

'nehasinghrathoresupporter' नामक इंस्टाग्राम यूजर ने दोनों नेताओं का वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा कि माननीय श्री राजनाथ सिंह जी को आते ही मुख्यमंत्री माननीय योगी जी मंच छोड़कर के चले गए।

यह भी पढ़े -चंद्रबाबू नायडू ने नहीं की डीके. शिवकुमार से मुलाकात, कर्नाटक में सीएम पद पर मचे बवाल के बीच पुराना वीडियो वायरल

क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?

वायरल खबर की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने गूगल लेंस पर वीडियो के स्क्रीनशॉट डाले। ऐसा करने पर हमें सीएम योगी का आधिकारिक यूट्यूब चैनल मिला। यहां पर पूरा वीडियो शेयर किया गया है। क्लिप को अंत तक देखने के बाद पता चला कि रक्षा मंत्री के आते ही सीएम मंच छोड़ कर नहीं गए। इससे यह साफ होता है कि कुछ यूजर्स जिस दावे के साथ क्लिप शेयर कर रहे हैं वह असल में फर्जी है। लोगों में भ्रम फैलाया जा रह है। आप भी इस तरह के पोस्ट से सावधान रहें और एक बार रिवर्स सर्च जरूर करें।

Created On :   30 Dec 2025 5:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story