- Dainik Bhaskar Hindi
- Fake News
- Fake News: the incident of gujrat is beiing viral as Up sonbhadra Video and forcibly given a racist angle in social media
दैनिक भास्कर हिंदी: Fake News: सोनभद्र में लड़की की सवर्णों ने की पिटाई, जानें वायरल वीडियो का सच

डिजिटल डेस्क। सोशल मीडिया पर बीते कुछ दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो को उत्तरप्रदेश के सोनभद्र का बताया जा रहा है और इसके साथ यह दावा किया जा रहा है कि आदिवासी महिला के कुएं से पानी भरने पर सवर्णों ने उसकी पिटाई की।
किसने किया शेयर?
कई फेसबुक और ट्विटर यूजर्स ने वीडियो को शेयर कर यह दावा किया है कि उत्तरप्रदेश के सोनभद्र में कुएं पर पानी भरने गई आदिवासी महिला की सवर्णों ने बेरहमी से पिटाई की।
यूपी के सोनभद्र् बीजपुर मे दलित महिला के कुए से पानी भरने पर मनुवादी ने महिला को बेहरमी से पीटा pic.twitter.com/5SVcKazUp9
— Kusum Kailash Choukikar (@KusumKailash) June 9, 2020
पता नहीं हम लोग आगे बढ़ रहे हैं या फ़िर पीछे वापस जा रहे हैं
— Imtiyaz patel (@Imtiyaz70936417) June 10, 2020
सोनभद्र के एक गाँव की घटना जहाँ पर इस दलित महिला ने ऊन्ची जात के लोगों के कुन्वे से पानी भर लिया था फ़िर ऊन्ची जाति वाले अपनी मर्दानगी दिखाते हुये।
सच में हिन्दुस्तान ने तरक्की कर ली है pic.twitter.com/TjVTe3lMcD
सोनभद्र के बीजपुर में कुएं से पानी भरने पर दलित महिला की सवर्ण समाज द्वारा बेरहमी से पिटाई।
— Brijesh Yadav bagi (@BrijeshBagi) June 8, 2020
क्या यही लोकतंत्र है। सोनभद्र प्रशासन इस की जल्द से जल्द करवाई करे।#सोनभद्र#दलित #जयभीम @BSonbhadra_ @DmSonbhadra @alokvidyarthiSP @myogiadityanath @rajeev_mp @ImAvdheshkumar
क्या है सच?
भास्कर हिंदी टीम ने पाया कि, वायरल वीडियो उत्तरप्रदेश के सोनभद्र का नहीं, बल्कि गुजरात का है। इस बात की पुष्टि सोनभद्र पुलिस के अधीक्षक की तरफ से दिए गए एक बयान में हुई है। दरअसल, सोनभद्र पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल और फेसबुक पेज पर अधीक्षक का बयान शेयर किया है। बयान में एसपी ने बताया कि, जिस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है वह असल में सोनभद्र की नहीं, बल्कि गुजरात की है।
सोशल मीडिया पर वीडियो जो सोनभद्र बीजपुर में दलित महिला के कुएं से पानी भरने पर सवर्णों ने महिला को बेरहमी से पीटने के सम्बन्ध में SP,सोनभद्र द्वारा दी गयी बाइट । @adgzonevaranasi @Uppolice @digmirzapur https://t.co/DOta5GwNk9 pic.twitter.com/LdHRbhM9Gd
— Sonbhadra Police (@sonbhadrapolice) June 8, 2020
जब हमने इस वीडियो के बारे में सर्च किया तो पाया कि, यह वीडियो गुजरात में 16 साल की लड़की की पिटाई का है। कई वेबसाइट पर इससे जुड़ी खबरें भी मिली हैं। जिसके मुताबिक, गुजरात के छोटा उदयपुर तालुका के बिलवंत गांव में ऐसी ही एक घटना हुई। लड़की अपने से दोगुनी उम्र के लड़के से शादी करना चाहती थी। इसी बात पर उसके परिवारवालों ने उसे पीटा था। इन खबरों से और सोनभद्र एसपी के बयान से यह साबित हो गया कि, घटना उत्तरप्रदेश की नहीं, बल्कि गुजरात की है। वहीं नाबालिग लड़की के साथ मारपीट करने वाले उसके परिवार के लोग भी आदिवासी ही हैं, सवर्ण नहीं।
निष्कर्ष : वायरल वीडियो से जुड़े दोनों दावे सरासर गलत हैं। न तो यह घटना सोनभद्र की है और न ही यह जातिवाद से जुड़ा मामला है।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: Fake News: पुरानी तस्वीर की नई कहानी, बेसुध पड़ी मां से लिपटकर दूध पी रहा बच्चा
दैनिक भास्कर हिंदी: Fake news: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी ट्विटर प्रोफाइल से हटाया 'BJP', जानें वायरल स्क्रीनशॉट का सच
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र: सोशल मीडिया में फर्जी खबरें रोकना जरुरी
दैनिक भास्कर हिंदी: Fake news: अयोध्या में पुलिस ने दो आतंकवादियों को बम के साथ पकड़ा, जानें वायरल वीडियो का सच
दैनिक भास्कर हिंदी: Fake news: ट्रंप-विरोधी प्रदर्शन बताकर तीन साल पुरानी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल