फैक्ट चेक: अहमदाबाद विमान हादसे से जोड़ कर एयर इंडिया के विमान का वीडियो वायरल, फ्लेन की छत पानी गिरता आ रहा नजर, जानें सच

अहमदाबाद विमान हादसे से जोड़ कर एयर इंडिया के विमान का वीडियो वायरल, फ्लेन की छत पानी गिरता आ रहा नजर, जानें सच
  • एयर इंडिया के विमान का वीडियो वायरल
  • यूजर्स अहमदाबाद प्लेन क्रैश से जोड़ रहे घटना
  • रिवर्स सर्च में पता चली सच्चाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। क्लिप में एक विमान के अंदर कुछ लोगों को बैठे देखा जा सकता है। साथ ही, प्लेन की छत से पानी की बूंदें गिरती हुई नजर आ रही हैं। लोग वीडियो को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह दृश्य अहमलादाबाद विमान हादसे के बाद एयर इंडिया के प्लेन का है। कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि यह विमान यात्रियों को दिल्ली से लंदन ले जा रहा था। आपको बता दें कि, यह दावा फर्जी है। वीडियो साल 2023 का है जब एयर इंडिया की फ्लाइट गैटविक से अमृतसर जा रही थी।

क्या हो रहा है वायरल?

‘Sach Himachal’ नामक फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा, उड़ान के बीच Air India की फ्लाइट में केबिन से टपका पानी – यात्रियों में हड़कंप! दिल्ली से लंदन जा रही Air India की Boeing 787 फ्लाइट में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब केबिन की छत से अचानक पानी टपकने लगा। यात्रियों ने इस अजीब घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है। अहमदाबाद एयरक्रैश के बाद अब यह मामला भी बना चर्चा का विषय। लोग बोले – “ये फ्लाइट है या बारिश का मौसम?” एयरलाइन मैनेजमेंट पर उठे तीखे सवाल? तकनीकी खराबी को वजह माना जा रहा है, लेकिन यात्रियों की सुरक्षा को लेकर एयर इंडिया एक बार फिर सवालों के घेरे में है।”

यह भी पढ़े -क्या 'PM बेरोजगारी भत्ता योजना' के तहत बेरोजगार युवाओं को मिलेंगे 4000 से 9500 रुपये प्रति माह? जानें यूट्यूब पर वायरल थंबनेल से जुड़ा सच

क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?

वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो के स्क्रीनशॉट्स निकाल कर गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर हमें NDTV की एक रिपोर्ट मिली जो 30 नवंबर 2023 को पब्लिश की गई थी। यहां से मिली जानकारी के मुताबिक, विमान एयर इंडिया का है। सोशल मीडिया पर लोग इस विमान की बेकार हालत की शिकायत कर रहे थे।

यह भी पढ़े -UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल, देखें किस वीडियो को असली समझ कर लोग कर रहे शेयर?

Created On :   22 Jun 2025 12:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story