- Dainik Bhaskar Hindi
- Fake News
- Know what is the truth of the photo showing Rahul Gandhi drinking alcohol and eating non-veg food?
फैक्ट चैक: जानिए क्या है राहुल गांधी के शराब पीते और नॉनवेज खाते हुई फोटो का सच?

डिजिटल डेस्क, भोपाल। कन्याकुमारी से लेकर श्रीनगर तक लगभग 3500 किलोमीटर चलने वाली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा फिलहाल पंजाब से गुजर रही है। आज पंजाब में अपनी यात्रा की शुरूआत राहुल ने स्वर्ण मंदिर में माथा टेककर की। इस बीच सोशल मीडिया पर पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी की एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें उनके सामने टेबल पर ड्राई फ्रूटस, चिकन और गिलास में शराब रखी नजर आ रही है। फोटो को कुछ लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर राहुल गांधी पर निशाना साध रहे हैं।
उदाहरण के रूप में दो फेसबुक यूजर्स ने फोटो को शेयर कर राहुल गांधी पर तंज कसते हुए लिखा, “तपस्वी, तपस्या में लीन है ।।”
पड़ताल - तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए हमने इसके बारे में जानकारी एकत्रित की। सबसे पहले हमने तस्वीर को गूगल रिवर्स सर्च की सहायता से सर्च किया। सर्च करने पर हमें कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा की ऑफिशियल वेबसाइट पर यह फोटो मिली। इस फोटो को यात्रा की अपडेट देते हुए टाइम्स नाऊ के पत्रकार परंजॉय गुहा ठाकुरता के एक ट्वीट का यूज किया गया था।
पत्रकार गुहा ने सही तस्वीर को 7 जनवरी 2023 को शेयर किया था। इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा यह तस्वीर उस समय की जब पंजाब जाते समय राहुल उन्हें हरियाणा के करनाल के पास स्थित एक ढाबा में संयोगवश मिले थे। गुहा ने अपने ट्वीट में बताया कि जिस समय मैं उनसे मिला उस दौरान वो खाना खा रहे थे तभी मैनें उनकी तस्वीर ले ली। अपने एक अन्य ट्वीट में परंजॉय गुहा ने बताया कि राहुल गांधी से मुलाकात के दौरान मैनें उन्हें अपनी एक किताब भी भेंट की थी।
— ParanjoyGuhaThakurta (@paranjoygt) January 7, 2023
— ParanjoyGuhaThakurta (@paranjoygt) January 7, 2023
इसके अलावा हमें गूगल में खोजने पर यह तस्वीर कई न्यूज रिपोर्टों में भी मिली। टाइम्स नाउ और न्यूज 24 की रिपोर्टों में भी यह तस्वीर हमें मिली। इस तरह हमने पाया कि राहुल गांधी के बारे में दुष्प्रचार फैलाने के लिए तस्वीर को एडिट करके फर्जी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। असली तस्वीर में शराब और चिकन नहीं बल्कि ड्राई फ्रूट्स और चाय हैं।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
कांग्रेस सरकार खतरे में!: क्या हिमाचल प्रदेश में ऑपरेशन लोटस का प्लान बना रही है बीजेपी? जयराम ठाकुर ने दिए संकेत
इंतजार: करें तो क्या करें : पूर्व पार्षद, इच्छुकों की बढ़ी दुविधा, कब होंगे चुनाव
फैक्ट चेक: क्या सरकार ने कोरोना के चलते लॉकडाउन लगाने और स्कूल-कॉलेज बंद रखने का निर्देश दिया है? जानें सच
फैक्ट चैक: क्या सरकार ने अग्निपथ योजना को बंद करने का निर्णय लिया है? जानें सच
फैक्ट चैक: क्या कोरोना के नए वेरिएंट XBB1.5 में नहीं होते कफ और बुखार के लक्षण? जानें वायरल सच