फैक्ट चेक: पीएम मोदी के साथ पुतिन नहीं गए उज्जैन, महाकालेश्वर मंदिर में प्रार्थना करने का दावा फर्जी, एआई तस्वीर वायरल

पीएम मोदी के साथ पुतिन नहीं गए उज्जैन, महाकालेश्वर मंदिर में प्रार्थना करने का दावा फर्जी, एआई तस्वीर वायरल
सोशल मीडिया पर राष्ट्रपति पुतिन और पीएम मोदी की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। फोटो में दोनों को शिवलिंग के सामने हाथ जोड़ देखा जा सकता है। आपको बता दें कि, यह तस्वीर एआई की मदद से क्रिएट की गई है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। फोटो में दोनों को शिवलिंग के सामने हाथ जोड़ कर प्रार्थना करते हुए देखा जा सकता है। तस्वीर में पुतिन भारतीय वस्त्रों में देखा जा सकता है। कुछ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि राष्ट्रपति पुतिन उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। यह तस्वीर ऐसे समय पर वायरल हो रही है जब हाल ही में पुतिन भारत का दो दिवसीय दौरा कर लौटे हैं। आपको बता दें कि, यह दावा पूरी तरह फर्जी है। एआई तस्वीर के जरिए लोगों में झूठ फैलाया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर क्या हो रहा है वायरल?

‘Shiv Shankar Kushvaha’ नामक यूजर ने राष्ट्रपति पुतिन और पीएम मोदी की वायरल तस्वीर शेयर कर लिखा- जय श्री महाकालक’ मोदी ने अपने मित्र रूस वाले पुतिन को महाकाल के दर्शन कराकर उन…!

यह भी पढ़े -चंद्रबाबू नायडू ने नहीं की डीके. शिवकुमार से मुलाकात, कर्नाटक में सीएम पद पर मचे बवाल के बीच पुराना वीडियो वायरल

क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?

जाहिर सी बात है कि अगर पुतिन, पीएम मोदी के साथ उज्जैन गए होते तो यह खबर मीडिया के सामने जरूर आती। लेकिन संबंधित कीवर्ड्स की मदद से गूगल सर्च करने पर हमें इस प्रकार की कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद हमें तस्वीर के फेक होने का शक हुआ। इसके बाद वायरल फोटो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने एआई डिटेक्टर टूल हाइव मॉडरेशन की मदद ली। इस टूल के मुताबिक, वायरल तस्वीर 96.4 फीसदी एआई की मदद से जनरेट की गई है।

यह भी पढ़े -सीएम पद की शपथ लेने से पहले नीतीश कुमार नहीं पहुंचे लालू यादव के घर, वायरल दावा झूठा, 2024 की तस्वीर वायरल

Created On :   10 Dec 2025 12:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story