फैक्ट चेक: सीएम योगी के नाम पर लोगों की पिटाई का वीडियो वायरल, जानें क्या है घटना की सच्चाई?

सीएम योगी के नाम पर लोगों की पिटाई का वीडियो वायरल, जानें क्या है घटना की सच्चाई?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस को कुछ लोगों को मारते हुए देखा जा सकता है। कुछ यूजर्स का कहना है कि इन सबने सीएम योगी को काला झंडा दिखाया जिसके बाद यह एक्शन लिया गया। आपको बता दें कि, यह वीडियो 7 साल पहले से ही सोशल मीडिया पर उपलब्ध है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। क्लिप में पुलिस को कुछ व्यक्तियों को पीटते हुए देखा जा सकता है। यूजर्स इस वीडियो को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह लोग सीएम योगी आदित्यनाथ को काले रंग का झंडा दिखा रहे थे। इसके बाद पुलिस ने उन्हें बहुत मारा। आपको बता दें कि, यह दावा फर्जी है। असल में यह वीडियो राजस्थान में सालों पहले हुई घटना का है।

सोशल मीडिया पर क्या हो रहा है वायरल?

‘HR Choudhary’ नामक फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा- यूपी में नेपाल समझ रखा योगी बाबा की पुलिस ने डेंटिंग पेंटिंग कर दिया।

क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?

'हमारा समाचार' नामक फेसबुक पेज ने सात साल पहले यानि 2018 में वायरल वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर की। इसके साथ लिखा- हनुमानगढ़ से बड़ी खबर। मुख्यमंत्री को काले झण्डे दिखाने का प्रयास, पुलिसकर्मियों ने जमकर की पिटाई, छात्र नेता रोहित स्वामी,नासिर खान और नादीम खान गिरफ्तार। मुख्यमंत्री को काले झण्डे दिखाने के प्रयास में कुछ छात्र पिट गए। एनएसयूआई के रोहित स्वामी,एसएफआई के नासिर खान और नादीम खान आदि विभिन्न मांगों को लेकर सीएम का विरोध कर रहे थे। वे हिसारिया हाॅस्पीटल के पास एक जगह छुपकर बैठे थे। जब सीएम का काफिला गुजरा तो वे काले झण्डे लेकर आगे बढे। नारे लगाते हुए वे ज्योंही आगे बढे, पुलिसकर्मियों ने उन्हें घेर लिया और जमकर पिटाई की। इस दौरान कुछ मीडियाकर्मी भी पिटे और उनके कैमरे तक तोड़ दिए गए।

Created On :   6 Dec 2025 12:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story