फैक्ट चेक: क्या नए साल के पहले दिन ताजमहल देखने पहुंची 65 लाख लोगों की भीड़?

क्या नए साल के पहले दिन ताजमहल देखने पहुंची 65 लाख लोगों की भीड़?
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या सच में नए साल के पहले दिन ताजमहल देखने 65 लाख लोग आए थे? रिवर्स सर्च में इस बात की सच्चाई सामने आ ही गई।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर ताजमहल से जुड़ा एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित ताजमहल के सामने जनसैलाब देखने को मिल रहा है। कुछ यूजर्स इस तस्वीर को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि नए साल के पहले दिन यानि 1 जनवरी 2026 को 65 लाख लोग ताजमहल देखने के लिए उमड़े। हालांकि, सच्चाई कुछ और ही है। रिवर्स सर्च में साफ हो गया कि असल में 65 हजार लोग ताजमहल देखने के लिए आए थे।

सोशल मीडिया पर क्या हो रहा है वायरल?

'aasu58323' नामक सोशल मीडिया यूजर ने ताजमहल की वायरल तस्वीर अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा कि नए साल के पहले दिन ताजमहल देखने गए 65 लाख लोग।

यह भी पढ़े -बॉबी देओल-सनी देओल की तस्वीर वायरल, दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की अस्थि विसर्जित करते आ रहे नजर, जानें सच्चाई

क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?

वायरल पोस्ट की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने गूगल लेंस पर संबंधित कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया। ऐसा करने पर हमें 'जागरण' की वेबसाइट मिली। यहां 1 जनवरी 2026 को पब्लिश न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, नए साल के पहले दिन 65 हजार लोग ताजमहल देखने पहुंचे थे। रिपोर्ट में लिखा है कि नववर्ष के पहले दिन गुरुवार को मौसम खराब होने पर भी पर्यटकों में ताजमहल के दीदार की दीवानगी देखने को मिली। सुबह स्मारक के दरवाजे खुलने से लेकर शाम को बंद होने तक लाइनें लगीं। महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। व्यवस्थाएं भी ध्वस्त नजर आईं।

रिपोर्ट में आगे लिखा है कि दिनभर में टिकट लेकर 42 हजार 363 पर्यटकों ने ताजमहल निहारा। इसमें निश्शुल्क प्रवेश पाने वाले 15 वर्ष तक के बच्चों काे जोड़ लें तो दिनभर में 65 हजार से अधिक पर्यटक आए। आगरा किला समेत अन्य स्मारकों में भी पर्यटक उमड़े। ताज नेचर वाक, सूर सरोवर पक्षी विहार, शाहजहां गार्डन में भी भी बड़ी संख्या में प्रकृतिप्रेमी पहुंचे। वर्ष 2025 के पहले दिन टिकट लेकर 42 हजार 411 पर्यटकों ने ताजमहल देखा था।

Created On :   5 Jan 2026 2:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story