लैपटॉप/डेस्कटॉप: आसुस ने भारत में जेफिरस जी16, स्ट्रिक्स स्कार सीरीज लैपटॉप के साथ लॉन्च किया आरओजी जी22 गेमिंग डेस्कटॉप

आसुस ने भारत में जेफिरस जी16, स्ट्रिक्स स्कार सीरीज लैपटॉप के साथ लॉन्च किया आरओजी जी22 गेमिंग डेस्कटॉप
  • ROG जेफिरस G16 की कीमत 189,990 रुपए है
  • ROG स्ट्रिक्स स्कार 16 की कीमत 289,990 रुपए है
  • ROG गेमिंग डेस्कटॉप G22 की कीमत 229,990 है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ताइवान की तकनीकी दिग्गज कंपनी आसुस (Asus) ने भारत में जेफिरस जी16, स्ट्रिक्स स्कार सीरीज लैपटॉप के साथ आरओजी (रिपब्लिक ऑफ गेमिंग) जी22 डेस्कटॉप लॉन्च किया है। लॉन्च की घोषणा के साथ ही कंपनी ने कहा है कि, 14 फरवरी से 20 फरवरी तक ASUS ई-शॉप या ASUS स्टोर्स से आरओजी स्ट्रिक्स स्कार 16/ स्कार 18 और जेफिरस G16 खरीदने वाले पहले 50 ग्राहकों को TUF गेमिंग H3 गेमिंग हेडसेट जीतने का मौका मिलेगा।

लैपटॉप और डेस्कटॉप की कीमत

आरओजी जेफिरस जी16 की कीमत 189,990 रुपए रखी गई है। वहीं आरओजी स्ट्रिक्स एससीएआर 16 की कीमत 289,990 रुपए और स्ट्रिक्स स्कार 18 की कीमत 339,990 रुपए है। वहीं ROG गेमिंग डेस्कटॉप G22 की कीमत 229,990 रखी गई है, जबकि, ROG गेमिंग डेस्कटॉप G13 की कीमत 139,990 रुपए और कस्टमर डेस्कटॉप S501 की कीमत 87,990 रुपए रखी गई है। इन सभी लैपटॉप को ASUS ई-शॉप, अमेजन, फ्लिपकार्ट सहित सभी रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।

लैपटॉप और डेस्कटॉप की स्पेसिफिकेशन

आरओजी जेफिरस जी16 लैपटॉप में VRR सपोर्ट और 0.2ms रिस्पॉन्स टाइम के साथ 240Hz रिफ्रेश रेट वाली OLED पैनल मिलता है। इस पैनल के साथ आने वाला यह भारत में कंपनी का पहला लैपटॉप है। इसकी डिस्प्ले 2.5K रेजॉल्यूशन ऑफर करती है। यह इंटेल कोर अल्ट्रा 9 प्रोसेसर द्वारा संचालित है जिसे MUX स्विच और एडवांस्ड ऑप्टिमस सपोर्ट के साथ NVIDIA RTX 4090 लैपटॉप GPU के साथ जोड़ा गया है। इस लैपटॉप का वजन 1.85 किलोग्राम है।

जबकि, 2024 स्ट्रिक्स स्कार 16 और स्कार 18 में RTX 4090 और RTX 4080 मॉडल आते हैं। इसमें 240Hz रिफ्रेश रेट वाली 16 इंच की नेबुला HDR डिस्प्ले मिलती है, जो कि 100% DCI-P3 कवरेज और 1100 निट्स पीक ब्राइटनेस प्रदान करती है। दोनों मॉडल नए इंटेल कोर i9 प्रोसेसर 14900HX और 175W की अधिकतम TGP के साथ NVIDIA GeForce RTX 4090 लैपटॉप GPU से लैस हैं। मशीन को ठंडा रखने के लिए ROG ट्राइफैन तकनीक मिलती है।

बात करें ROG गेमिंग जी22 डेस्कटॉप की तो इसमें इंटेलकोर i7-14700F प्रोसेसर और NVIDIA GeForce RTX 4070 ग्राफिक्स कार्ड और 32GB DDR5 रैम तक की सुविधा है। एक कॉम्पैक्ट 10L डेस्कटॉप के रूप में, ROG G22 पूर्ण ऑरा सिंक RGB संगतता के साथ कई साइड पैनल विकल्पों के साथ आता है। डेस्कटॉप में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट और टू-वे एआई नॉयज कैंसिलेशन भी मिलता है।

Created On :   14 Feb 2024 1:02 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story