- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Boat Airdopes Prime 701 ANC भारत...
न्यू ईयरबड्स: Boat Airdopes Prime 701 ANC भारत में 50 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च, कीमत 1999 रुपए

- Boat Airdopes Prime 701 ANC में 10mm ड्राइवर हैं
- 50 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने का दावा किया गया है
- Google फास्ट पेयर, मल्टीपॉइंट कनेक्टिविटी का सपोर्ट है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टेक ब्रांड बोट (Boat) ने घरेलू बाजार में अपना नया ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स लॉन्च कर दिया है। इसका नाम एयरडोप्स प्राइम 701 एएनसी (Airdopes Prime 701 ANC) है। ईयरबड्स गूगल फास्ट पेयर, मल्टीपॉइंट कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं और इनमें एक डेडिकेटेड लो-लेटेंसी गेमिंग मोड दिया गया है।
इनमें 10mm ड्राइवर हैं और इनका निर्माण IPX5 वाटर-रेजिस्टेंट है। कंपनी का दावा है कि केस के साथ ईयरबड्स 50 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...
Boat Airdopes Prime 701 ANC की भारत में कीमत
बोट के नए ईयरबड्स भारत में 1,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किए गए हैं। Airdopes Prime 701 ANC ओब्सीडियन ग्रे, टाइटेनियम ब्लू और जिंक व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं। इन्हें देश में Amazon और Boat India की वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकता है।
Boat Airdopes Prime 701 ANC के स्पेसिफिकेशन
नए ईयरबड्स में पारंपरिक इन-ईयर डिजाइन देखने को मिलती है और इनमें बेहतर साउंड क्वालिट के लिए डुअल 10mm ड्राइवर्स मिलते हैं। इनमें 46dB ANC और Boat की 24-बिट स्पैटियल ऑडियो तकनीक का सपोर्ट दिया गया है।
ईयरबड्स क्वाड-माइक डेडिकेटेड AI ENC से लैस हैं और इन-ईयर डिटेक्शन फीचर को सपोर्ट करते हैं। ये Boat Hearables ऐप के साथ कंपेटेबल हैं जो यूजर्स को EQ सेटिंग कस्टमाइज करने देता है। ईयरबड्स में 35mAh की बैटरी है, जबकि केस में 500mAh की सेल है। ईयरबड्स 40 मिनट में पूरी तरह से चार्ज हो सकते हैं।
कंपनी का दावा है कि, केस के साथ एक बार चार्ज करने पर 50 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है। वहीं 10 मिनट के क्विक चार्ज में 180 मिनट या तीन घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। चार्जिंग केस में USB टाइप-C पोर्ट है और यह डेढ़ घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो सकता है। इनमें IPX5 वाटर-रेसिस्टेंट बिल्ड है।
कनेक्टिविटी के मामले में, बेहतर गेमिंग परफॉरमेंस के लिए 60ms लो-लेटेंसी बीस्ट मोड के साथ ब्लूटूथ 5.2 मिलता है। ये Google की फास्ट पेयर तकनीक को भी सपोर्ट करते हैं।
Created On :   23 Jun 2025 5:32 PM IST