न्यू हेडफोन: Sony WH-1000XM6 वायरलेस हेडफोन भारत में 40 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च, कीमत 39990 रुपए

Sony WH-1000XM6 वायरलेस हेडफोन भारत में 40 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च, कीमत 39990 रुपए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापान की दिग्गज टेक कंपनी सोनी (Sony) ने भारत में अपना नया वायरलेस हेडफोन डब्ल्यूएच-1000 एक्सएम6 (Sony WH-1000XM6) लॉन्च कर दिया है। इसमें एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) है और यह ओवर-ईयर हेडफोन 30mm ड्राइवर से लैस है। इसमें टच कंट्रोल का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही क्लियर वॉइस कॉल के लिए 12 माइक्रोफोन हैं और यह सोनी के HD नॉइज कैंसलिंग प्रोसेसर QN3 पर काम करता है। कंपनी का दावा है कि नॉइज कैंसलिंग बंद होने पर एक बार चार्ज करने पर यह 40 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और खूबियां...

Sony WH-1000XM6 की कीमत, कलर ऑप्शन और स्पेसिफिकेशन

इस हेडफोन को भारत में 39,990 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। यह ब्लैक, प्लैटिनम सिल्वर और मिडनाइट ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसे ShopatSC.com, सोनी सेंटर, अमेजन और चुनिंदा क्रोमा और रिलायंस डिजिटल आउटलेट से खरीदा जा सकता है।

Sony WH-1000XM6 के स्पेसिफिकेशन

सोनी के इस हेडफोन में फोल्डेबल ईयर कप के साथ पोर्टेबल डिजाइन देखने को मिलता है। कार्बन फाइबर कम्पोसाइट डोम और वेगन लेदर से बने हेडबैंड वाले ये हेडफोन असिमेट्रिकल हेडबैंड और स्ट्रेचेबल ईयरपैड के साथ आते हैं। इसमें 48 ओम का इम्पीडेंस है और 30mm डायनामिक ड्राइवर दिए गए हैं, जिसकी फ्रीक्वेंसी रिस्पॉन्स रेंज 4Hz–40,000Hz और सेंसिटिविटी 103dB है।

यह सोनी के HD नॉइज कैंसलिंग प्रोसेसर QN3 पर काम करता है। इसमें 12 ऑल-डायरेक्शनल माइक्रोफोन हैं। हेडफोन में नॉइज कैंसलिंग, एम्बियंट मोड और माइक म्यूट के बीच स्विच करने के लिए एक डेडिकेटेड म्यूट स्विच और आसान टच और बटन कंट्रोल हैं। इसमें 6-माइक AI बीमफॉर्मिंग सिस्टम आवाज को अलग करके और बैकग्राउंड नॉइज कम करके कॉल की क्लैरिटी बढ़ाता है। डिवाइस के बीच जल्दी स्विच करने के लिए मल्टी-पॉइंट और ऑटो स्विच जैसे फीचर भी हैं।

कंपनी का कहना है कि इसके नए हेडफोन स्टर्लिंग साउंड, बैटरी स्टूडियो और कोस्ट मास्टरिंग जैसे टॉप मास्टरिंग स्टूडियो के साथ मिलकर डिजाइन किए गए हैं। ये EQ कस्टमाइजेशन के लिए सोनी साउंड कनेक्ट के साथ कम्पैटिबल हैं और यूजर्स को अमेजन म्यूजिक, एप्पल म्यूजिक, स्पॉटिफाई और यूट्यूब म्यूजिक से म्यूजिक चलाने देते हैं।

कनेक्टिविटी के लिए, सोनी WH-1000XM6 में ब्लूटूथ 5.3 और ब्लूटूथ LE ऑडियो है। यह SBC, AAC, LDAC और LC3 ऑडियो फॉर्मेट को सपोर्ट करता है। इसमें बाहरी आवाज को ब्लॉक करने के लिए ANC और सोनी का नया अडैप्टिव NC ऑप्टिमाइजर है। यह हेडफोन USB टाइप-C चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें नॉइज कैंसलिंग ऑन होने पर 30 घंटे और ऑफ होने पर 40 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है। हेडफोन को चार्ज करने में 3.5 घंटे लगते हैं। ये हेडफोन मैग्नेट क्लोजिंग वाले कैरी केस के साथ आते हैं।

Created On :   29 Sept 2025 10:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story