न्यू हैंडसेट: Honor X9c 5G भारत में स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 चिपसेट और 6600mAh बैटरी के साथ लॉन्च, कीमत 21999 रुपए

Honor X9c 5G भारत में स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 चिपसेट और 6600mAh बैटरी के साथ लॉन्च, कीमत 21999 रुपए
  • इस हैंडसेट में SGS ड्रॉप रेजिस्टेंस सर्टिफिकेशन है
  • 108-मेगापिक्सल वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप है
  • Honor X9c में कई सारे AI फीचर्स भी दिए गए हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी ऑनर ने सोमवार को भारत में अपना नया हैंडसेट एक्सएनसी 5जी (X9c 5G) लॉन्च दिया गया है। इसमें SGS ड्रॉप रेजिस्टेंस सर्टिफिकेशन और डस्ट और 360-डिग्री वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP65M रेटिंग है। हैंडसेट में 8GB रैम के साथ स्नैपड्रैगन 6 जनरेशन 1 चिपसेट दिया है। वहीं फोटोग्राफी के लिए 108-मेगापिक्सल के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।

Honor X9c कई AI फीचर्स से भी लैस है। इसे जेड स्यान और टाइटेनियम ब्लैक शेड्स में पेश किया गया है। हैंडसेट देश में एक्सक्लूसिव तौर पर 12 जुलाई से अमेजन के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Honor X9c 5G की कीमत

इस स्मार्टफोन को भारत में एक मात्र कॉन्फिगरेशन 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 21,999 रुपए तय की गई है। SBI या ICICI बैंक कार्ड का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को 750 रुपए का तत्काल डिस्काउंट मिलेगा।

Honor X9c 5G के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1.5K (1,224x2,700 पिक्सल) रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें 3,840Hz PWM डिमिंग रेट और फ्लिकर-फ्री और लो ब्लू लाइट TÜV रीनलैंड सर्टिफिकेशन है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 108-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर और 5-मेगापिक्सल का वाइड शूटर के साथ 3x लॉसलेस जूम शामिल है। मुख्य कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) को सपोर्ट करता है।

जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन Android 15-आधारित MagicOS 9.0 के साथ आता है और AI मोशन सेंसिंग, AI इरेज, AI डीपफेक डिटेक्शन, AI मैजिक पोर्टल 2.0 और AI मैजिक कैप्सूल जैसी AI फीचर्स सपोर्ट करता है।

बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें 8GB रैम के साथ स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट दिया गया है। साथ ही इसमें 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज है। फोन पावर बैकअप के लिए 66W वायर्ड फोस्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,600mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी है।

हैंडसेट में SGS ड्रॉप रेजिस्टेंस सर्टिफिकेशन है। दावा किया जाता है कि यह -30-डिग्री सेंटीग्रेड से 55-डिग्री सेंटीग्रेड तक के हाई टेंपरेचर में सुरक्षित रूप से काम करता है, अतिरिक्त सुरक्षा के लिए एक विशेष बैटरी कोटिंग और पावर मैनेजमेंट सिस्टम है। इसमें IP65M रेटेड डस्ट और 360 डिग्री वाटर-रेसिस्टेंट बिल्ड भी है।

Created On :   7 July 2025 2:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story