- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Itel City 100 भारत में 5200mAh...
न्यू हैंडसेट: Itel City 100 भारत में 5200mAh बैटरी और Unisoc T7250 चिपसेट के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

- Itel City 100 AI फीचर्स से लैस है
- इस हैंडसेट में 5,200mAh की बैटरी है
- भारत में इसकी कीमत 7,599 रुपए है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी आईटेल (iTel) ने भारत में अपना नया बजट हैंडसेट सिटी 100 (City 100) लॉन्च कर दिया है। 8000 रुपए से भी कम कीमत में आने वाले इस स्मार्टफोन में IP64-रेटेड डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट बिल्ड है। साथ ही हैंडसेट AI फीचर्स से लैस है, जिसमें Itel का AI असिस्टेंट Aivana 3.0 शामिल है। इसमें 5,200mAh की बैटरी है और इसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा है। जबकि, सुरक्षा के लिए, फोन फेस अनलॉक और होम बटन में इंटीग्रेट फिंगरप्रिंट सेंसर दोनों को सपोर्ट करता है।
Itel City 100 को फेयरी पर्पल, नेवी ब्लू और प्योर टाइटेनियम कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। हैंडसेट फिलहाल देशभर के रिटेल स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...
Itel City 100 की कीमत
इस स्मार्टफोन को भारत में 7,599 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है, जो कि इसके एक मात्र कॉन्फिगरेशन 4GB रैम+ 128GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के लिए है। कंपनी के मुताबिक, Itel City 100 की खरीदी पर 2,999 रुपए का एक मुफ्त मैग्नेटिक स्पीकर दिया जा रहा है। इसके अलावा 100 दिनों के भीतर मुफ्त स्क्रीन रिप्लेसमेंट के ऑफर भी दिया जा रहा है।
Itel City 100 के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.75 इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720 x 1600 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें 700 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल, 260 ppi डेंसिटी और 84.6 पर्सेंट स्क्रीन-टू- बॉडी रेशियो है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें 13-मेगापिक्सल का मुख्य रियर कैमरा दिया गया है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन Android 14 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है।
बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें 4GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर Unisoc T7250 चिपसेट दिया गया है। इसमें 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट में AI असिस्टेंट, Aivana 3.0 सहित कई AI फीचर्स हैं। यह सिंगल बिल्ट-इन स्पीकर से लैस है।
पावर बैकअप के लिए इसमें 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,200mAh की बैटरी है। इसमें धूल और छींटे प्रतिरोध के लिए IP64 रेटिंग है। हैंडसेट में सुरक्षा के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है और यह फेस अनलॉक को भी सपोर्ट करता है। फोन में IR ब्लास्टर भी है।
Created On :   7 July 2025 2:12 PM IST