- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Nothing Phone 3 की पहली सेल 15...
नथिंग हैंडसेट: Nothing Phone 3 की पहली सेल 15 जुलाई को होगी, जानिए इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन

- नथिंग फोन 3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है
- पावर के लिए 5,500mAh की बैटरी दी गई है
- शुरुआती कीमत 79,999 रुपए रखी गई है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लंदन की टेक्नोलॉजी कंपनी नथिंग (Nothing) ने बीते दिनों अपना लेटेस्ट हैंडसेट फोन 3 (Nothing Phone 3) लॉन्च किया था। इसके रियर पैनल पर एक नया ग्लिफ मैट्रिक्स इंटरफेस है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है जिसमें तीन 50-मेगापिक्सल सेंसर शामिल हैं। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 8s जनरेशन 4 चिपसेट दिया गया है। साथ ही इसमें 5,500mAh की बैटरी है।
इस स्मार्टफोन की पहली सेल 15 जुलाई से शुरू होगी। यह फ्लिपकार्ट, फ्लिपकार्ट मिनट्स, विजय सेल्स, क्रोमा और अन्य प्रमुख खुदरा स्टोरों पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह ब्लैक और व्हाइट कलर में उपलब्ध है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...
Nothing Phone 3 की भारत में कीमत
इस स्मार्टफोन को भारत में 79,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इसके टॉप-एंड 16GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपए रखी गई है।
Nothing Phone 3 के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1.5K (1,260 x 2,800 पिक्सल) रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 92.89 प्रतिशत है, पिक्सल डेनसिटी 460ppi है, HDR10+ सपोर्ट है। डिस्प्ले को 2160Hz PWM फ्रीक्वेंसी और 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस देने के लिए कहा गया है।
हैंडसेट में आगे की तरफ गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन और पीछे की तरफ गोरिल्ला ग्लास विक्टस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें OIS के लिए सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर, OIS सपोर्ट और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 50-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर भी शामिल है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। नथिंग फोन 3 एंड्रॉइड 15 पर आधारित नथिंग ओएस 3.5 चलाता है। इसे 5 साल तक एंड्रॉइड अपडेट और 7 साल तक सुरक्षा पैच मिलने की बात कही गई है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें 16GB तक रैम के साथ स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 चिपसेट दिया गया है।
नथिंग फोन 3 में 512GB तक की स्टोरेज दी गई है। स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 65W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी दी गई है। दावा किया गया है कि यह 54 मिनट में बैटरी को 1 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर देती है। यह 15W वायरलेस चार्जिंग, 7.5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट और 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। इसमें IP68-रेटेड डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट बिल्ड है।
Created On :   6 July 2025 8:23 PM IST