आईकू हैंडसेट: iQOO 13 का ग्रीन कलर वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

iQOO 13 का ग्रीन कलर वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
  • हैंडसेट की शुरुआती कीमत 54,999 रुपए रखी गई है
  • इसे 12 जुलाई से देश में अमेजन से खरीदा जा सकेगा
  • iQOO 13 में पावर के लिए 6,000mAh की बैटरी है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी वीवो (Vivo) की सब-ब्रांड आईकू (iQOO) ने दिसंबर 2024 में भारतीय बाजार में अपना नया हैंडसेट आईकू 13 (iQOO 13) लॉन्च किया था। इसे दो रंगों लीजेंड और नार्डो ग्रे कलर में पेश किया था। वहीं अब कंपनी ने इसका नया कलर वेरिएंट बाजार में उतार दिया है, जिसके बाद यह ऐस ग्रीन कलर में भी खरीदा जा सकेगा। नया कलर वेरिएंट इस महीने के आखिर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

नए वेरिएंट में कलर को छोड़कर कोई बदलाव नहीं किया गया है। iQOO 13 में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट मिलता है और पावर बैकअप के लिए इसमें 6,000mAh की बैटरी है। हैंडसेट में 144Hz 2K LTPO AMOLED डिस्प्ले और 50-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम मिलता है। आइए जानते हैं नए वेरिएंट की कीमत और स्पेसिफिकेशन...

iQOO 13 की भारत में कीमत और उपलब्धता

इस स्मार्टफोन के नए ऐस ग्रीन कलर ऑप्शन को तीन कॉन्फिगरेशन में बाजार में उतारा है। इसके 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपए रखी गई है। वहीं इसके 16GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपए है। नया ग्रीन वेरिएंट 12 जुलाई से देश में 12 बजे Amazon और iQOO इंडिया ई-स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

iQOO 13 के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.82-इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 2K (1,440x3,186 पिक्सल) रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें 1,800nits तक का पीक ब्राइटनेस लेवल है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर, 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर और एक 2x ऑप्टिकल जूम वाला 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसेर शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का सेंसर है।

यह एंड्रॉयड 15-आधारित फनटच ओएस 15 के साथ आता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें 16GB तक LPDDR5X अल्ट्रा रैम के साथ 3nm ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट मिलता है। इसमें 512GB तक UFS 4.1 स्टोरेज मिलती है।

हैंडसेट में पावर बैकअप के लिए 6,000mAh की बैटरी है जो 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। धूल और पानी से बचाव के लिए इसमें IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है। फोन 5G, 4G LTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, NFC, GPS और USB 3.2 जनरेशन 1 टाइप-सी कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।

Created On :   6 July 2025 2:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story