- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Mivi AI Buds इन-बिल्ट एआई असिस्टेंट...
न्यू ईयरबड्स: Mivi AI Buds इन-बिल्ट एआई असिस्टेंट के साथ हुए लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां

- ईयरबड्स में 13 मिमी ड्राइवर दिए गए हैं
- इनमें एक क्वाड माइक्रोफोन सेटअप है
- नए बड्स AI एक्सपीरियंस प्रदान करते हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हैदराबाद स्थित कंज्यूमर टेक ब्रांड मिवी (Mivi) ने भारत में अपने नए ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) इन-ईयर ईयरबड्स लॉन्च कर दिए हैं। इसका नाम एआई बड्स (Mivi AI Buds) है। यह एक वॉयस-आधारित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सिस्टम से लैस है। ईयरबड्स में 13 मिमी ड्राइवर, एक क्वाड माइक्रोफोन सेटअप है। कंपनी का दावा है कि Mivi AI Buds बेहतर साउंड क्वालिटी के साथ-साथ AI एक्सपीरियंस प्रदान करते हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...
Mivi AI Buds की कीमत, कलर ऑप्शन और उपलब्धता
भारत में Mivi AI बड्स को 6,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। बड्स को चार कलर ऑप्शन- गोल्ड, ब्लैक, सिल्वर और ब्रॉन्ज में पेश किया गया है। ये ओवल शेप और ग्लॉसी फिनिश में उपलब्ध होंगे। इन्हें फ्लिपकार्ट और Mivi की ऑफिशियल वेबसाइट www.Mivi.in पर खरीदा जा सकता है।
Mivi AI Buds के फीचर्स
इन ईयरबड्स में एक यूनिबॉडी मेटैलिक बॉडी है जिसमें ऑवरग्लास-इंस्पायर्ड स्टेम डिजाइन और ग्लॉसी फिनिश है। इनमें बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए 13 मिमी ड्राइवर दिए गए हैं। बड्स में लोकल ऑडियो के लिए एक 3D साउंडस्टेज और सपोर्ट है। साथ ही कॉलिंग के दौरान क्लियर वॉइस के लिए क्वाड माइक्रोफोन सेटअप दिया गया है।
ये ईयरबड्स नॉइस कैंसिलेशन सपोर्ट के साथ आते हैं, हालांकि इसकी अधिक डिटेल कंपनी ने नहीं दी है। बड्स ब्लूटूथ 5.4 और Hi-Res Audio, LDAC, 3D साउंडस्टेज, स्पेशल ऑडियो का सपोर्ट मिलता है। ये बड्स इन-बिस्ट वॉयस असिस्टेंट के साथ आता है, जो कई भाषाओं में बातचीत कर सकता है।
इन AI Buds में कंपनी का अपना वॉयस असिस्टेंट Mivi AI दिया गया है, इसे एक्टिव करने के लिए आपको Hi Mivi बोलना होगा। ये बड्स हिंदी, तमिल, तेलुगु, बंगाली, मराठी, कन्नड़, मलयालम और गुजराती भाषा में काम करता है।
कंपनी के अनुसार, एआई ईयरबड्स सिंगल चार्ज में 40 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान करता है। वहीं इसे चार्ज होने में 1 घंटे का समय लगता है। इसके अलावा बड्स डुअल कनेक्टिविटी और एक गेमिंग मोड के साथ आते हैं। इनमें धूल और पानी से बचाव के लिए IPX4 रेटिंग है।
Created On :   6 July 2025 3:59 PM IST